- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कोरोना अलर्ट, जिला अस्पताल का...
कोरोना अलर्ट, जिला अस्पताल का नर्सिंग हॉस्टल कराया खाली, 180 छात्राओं को भेजा घर

- स्वास्थ्य संचालनालय के आदेश पर अस्पताल प्रबंधन ने उठाए कदम
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी करते हुए मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में नर्सिंग ट्रेनिंग ले रही छात्राओं को अपने-अपने घर भेजने के निर्देश दिए है। इस निर्देश का पालन करते हुए अस्पताल प्रबंधन द्वारा सभी 180 नर्सिंग छात्राओं को घर भेजना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को इनमें से कई नर्सिंग छात्राएं हॉस्टल छोड़ चुकी है।
आरएमओ डॉ.सुशील दुबे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की पीएस ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में आदेशित किया है कि नर्सिंग हॉस्टल में रहने वाली सभी छात्राओं को एहतियात के तौर पर आगामी आदेश तक घर लौटा दिया जाए। दरअसल नर्सिंग छात्राएं हॉस्टल में इक_ी रहती है जिससे संक्रमण का खतरा अधिक होता है। इस वजह से संचालनालय ने आदेश जारी कर सभी नर्सिंग छात्राओं को घर भेजने के निर्देश दिए है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद हॉस्टल प्राचार्य को सिविल सर्जन द्वारा लिखित आदेश दिए गए है। इस पर अमल करते हुए नर्सिंग छात्राओं को घर लौटाया जा रहा है।
हॉस्टल में तीन बैच की 180 छात्राएं-
जिला अस्पताल के नर्सिंग हॉस्टल में प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की 180 छात्राएं रहती है। हर साल नर्सिंग ट्रेनिंग के लिए 60 छात्राओं का नया बैच अस्पताल आता है। तीनों वर्षों की सभी 180 नर्सिंग छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें घर भेजा जा रहा है।
सिंगोड़ी में तैयार हो रहा कोरोनटाइन सेंटर-
जिले में विदेशों से आने वाले पर्यटकों के लिए सिंगोड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोनटाइन सेंटर तैयार किया जा रहा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेंटर का निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाएं देखी। बीस बिस्तरों वाले सेंटर में विदेशी पर्यटकों को एहतियात के तौर पर रखा जाएगा। विदेशों से आने वाले लोगों को होटलों में नहीं ठहरने दिया जाएगा।
Created On :   14 March 2020 2:27 PM IST