- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Corona infected, discharged from hospital, admitted as suspect, search started
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना संक्रमित की कर दी अस्पताल से छुट्टी, संदिग्ध के तौर पर था भर्ती, शुरू हुई तलाश

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप जिले में तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को एक और युवक के पॉजिटिव आने के बाद जिले में दस कोरोना पॉजिटिव हो गए है। कोरोना संक्रमण के बीच मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। कोरोना संदिग्ध की जांच रिपोर्ट आने से पहले ही उसे जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मंगलवार सुबह युवक और उसकी मां व पिता को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल से पिपलानारायणवार भेज दिया गया था। युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त होने पर जब प्रशासनिक अधिकारियों ने अस्पताल में संपर्क किया तो मामला खुलकर सामने आया कि युवक को घर भेजा जा चुका है। आनन-फानन में सौंसर के प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क कर संक्रमित को दोबारा जिला अस्पताल लाया गया।
गौरतलब है कि मुंबई में मजदूरी करने वाला पिपलानारायणवार निवासी युवक पिछले दिनों अपने साथियों के साथ लौटा था। वह नरखेड़ निवासी संक्रमित युवक के संपर्क में आया था। इसके बाद एहतियात के तौर पर उसे व उसके माता-पिता को जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था। रविवार को अन्य मरीजों के साथ तीनों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए थे। सोमवार रात को युवक के माता-पिता की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी। युवक की जांच रिपोर्ट पेंडिंग थी। अस्पताल प्रबंधन ने लापरवाही करते हुए मंगलवार सुबह माता-पिता के साथ संदिग्ध को भी घर भेज दिया था।
ट्रेवल हिस्ट्री... मुंबई से 11 साथियों के साथ लौटा था मजदूर
सौंसर बीएमओ डॉ एनके शास्त्री ने बताया कि युवक मुंबई में रहकर मजदूरी करता है। 28 मई को 11 मजदूरों के साथ वह महाराष्ट्र के नरखेड़ पहुंचा था। युवक को उसके परिचित ने नरखेड़ से बाइक पर बड़चिचोली तक छोड़ा था। यहां से गांव के एक अन्य युवक के साथ वह घर लौटा था। नरखेड़ में उतरे 11 मजदूरों में से दो युवक पॉजिटिव मिले थे। पॉजिटिव की कांटेक्ट हिस्ट्री में उक्त युवक का नाम सामने आने पर स्थानीय प्रशासन ने एहतियात के तौर पर 30 मई को उसे व उसके माता-पिता को जिला अस्पताल रेफर किया था। जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
होम क्वारेंटाइन था युवक-
28 मई को मुंबई से लौटे युवक को प्रशासन द्वारा होम क्वारेंटाइन किया गया था। नरखेड़ में दो युवकों के संक्रमित मिलने के बाद 30 मई को प्रशासन ने युवक और उसके परिजनों को जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा था। युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वार्ड सील, संपर्क में आए युवक को किया क्वारेंटाइन-
युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही स्थानीय प्रशासन ने संक्रमित और उसके माता-पिता को दोबारा जिला अस्पताल भेजा है। वहीं पिपलानारायणवार के वार्ड नम्बर तीन को सील कर दिया गया है। इसके अलावा यहां सेनेटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है। वहीं बड़चिचोली से जिस युवक ने उसे बाइक पर गांव लाया था। उसे शेल्टर होम में शिफ्ट किया गया है।
एक एम्बुलेंस में तीनों को भेजा घर-
1 जून की रात संक्रमित के माता-पिता की जंाच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। जिसके बाद प्रबंधन ने दोनों नेगेटिव के साथ युवक को भी अस्पताल से छुट्टी दे दी। मंगलवार सुबह 108 एम्बुलेंस से संक्रमित युवक समेत उसके माता-पिता एक ही एम्बुलेंस में सवार हो गांव पहुंचे थे। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। एहतियात के तौर पर दोबारा तीनों को जिला अस्पताल लाया गया है।
डिस्चार्ज करने वाले डॉक्टर को थमाया नोटिस-
कोरोना नोडल अधिकारी डॉ.भूपेन्द्र जैन ने बताया कि संदिग्ध की रिपोर्ट आने से पहले डिस्चार्ज करना गंभीर लापरवाही है। मरीज को डिस्चार्ज करने वाले डॉ.आशीष अग्रवाल को नोटिस जारी किया गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 303 अंकों की गिरावट, निफ्टी 16,100 के नीचे बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (25 मई 2022, बुधवार) भी गिरावट के साथ बंद हुआ। दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 303.35 अंक यानी कि 0.56% नीचे 53,749.26 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 99.40 अंक यानी कि 0.62% नीचे 16,025.80 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी 49.35 अंकों की सामान्य बढ़त के साथ 34339.50 पर बंद हुआ। अमेरिकी शेयर बाजार में कमजोरी तथा बढ़ती मुद्रास्फिति का प्रभाव पूरे विश्व के शेयर बाजारों में पड़ रहा है जिससे भारतीय शेयरों के लिए भी आकर्षण कम हो रहा है। इंडिया विक्स में 25.28 अंकों की बढ़त सूचकांकों के दिन के दौरान बड़े उतारचढ़ाव का कारण बना। क्षेत्र विशेष में अधिकांश नकारात्मक बंद हुए। निफ्टी आईटी तथा निफ्टी मीडिया 3 प्रतिशत से भी अधिक गिरे। निफ्टी फाइनेंसियल सर्विस में 0.68 प्रतिशत की बढ़त रही।
निफ्टी शेयरों में एनटीपीसी, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ में सर्वाधिक बढ़त रही। एशियन पेंट, अडानी पोर्ट तथा टेक महेंद्रा सबसे अधिक गिरे। ओपन इंटरेस्ट डेटा में कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटेरेस्ट 16200, उसके बाद 16300 पर है। पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15800 पर है। तकनीकी के रूप से निफ्टी ने दैनिक चार्ट थ्री ब्लैक क्रो पैटर्न बनाया है जो मंदी के बने रहने का संकेत हैं। हमारा अनुमान है कि फ्यूचर ऑप्शन सौदे की मासिक कटान के दिन उतारचढ़ाव में और भी अधिक वृद्धि हो सकती है।
लघु अवधि के निवेशकों के लिए ट्रेंड के विरुद्ध ट्रेड करना लाभदायक नहीं होगा। सभी प्रमुख मूविंग एवरेज 16300 निफ्टी के ऊपर ही हैं। आरएसआई तथा स्टॉकिस्टिक दैनिक समयावधि में ओवेरसोल्ड क्षेत्र से बाहर आने को अभी भी संघर्ष के रहे हैं। निफ्टी का सपोर्ट 15800 है, तेजी में 16300 लघु अवधि में अवरोध हो सकता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33500 तथा अवरोध 35200 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 288 अंक की बढ़त के साथ 54,340 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 89 अंक की तेजी के साथ 16214 के स्तर पर खुला था।
ओम मेहरा
रिसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ामें चार पॉजिटिव... मुंबई से लौटा इंजीनियर, सौंसर और पांढुर्ना के दो मजदूर भी कोरोना संक्रमित मिले
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा को कैसे चोट पहुँचाएं शिवराज सरकार का यही लक्ष्य: कमलनाथ
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, अपने निवास पर मौजूद लोगों की समस्याएं सुनी
दैनिक भास्कर हिंदी: कमल नाथ और नकुल नाथ का छिंदवाड़ा दौरा मंगलवार से
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र : छिंदवाड़ा में पुलिस जवानों ने युवक को पीटा, 2 निलंबित