सितंबर में 4 फीसदी बढ़ा कोरोना संक्रमण, फडणवीस बोले - अब तो जागो सरकार

Corona infection increased by 4% in September
सितंबर में 4 फीसदी बढ़ा कोरोना संक्रमण, फडणवीस बोले - अब तो जागो सरकार
सितंबर में 4 फीसदी बढ़ा कोरोना संक्रमण, फडणवीस बोले - अब तो जागो सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा सितंबर में हुआ है। संक्रमण में करीब 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिख कर कहा है कि कम से कम अब तो सरकार कोरोना टेस्ट बढ़ाए। मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में फडणवीस ने कहा कि कोरोना जांच को लेकर कई बार पत्र लिखा पर इस मांग पर ध्यान नहीं दिया गया। इसकी वजह से कोरोना का संक्रमण बढ़ा है। बीते सितंबर में पिछले 6 माह की अपेक्षा सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण बढ़ा। बीते अगस्त के दौरान राज्य में जांच 42 फीसदी बढ़ाई गई थी। इसे और बढ़ाने की जरुरत थी। सितंबर में अगस्त की तुलना में केवल 26 फीसदी ज्यादा जांच हुई। जुलाई में प्रतिदिन 37,528, अगस्त में 64,801 और सितंबर में हर रोज 88,209 कोरोना टेस्ट हुए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से भी बार-बार जांच बढ़ाने को कहा गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री से जांच की संख्या प्रतिदिन डेढ़ लाख तक बढ़ाने के बारे में कहा था। इसके बावजूद जांच नहीं बढ़ाई गई।

विपक्ष के नेता ने सीएम को पत्र लिख कि जांच बढ़ाने की मांग 

उन्होंने कहा कि अप्रैल में 8.04 प्रतिशत, मई में 18.07 प्रतिशत, जून में 21.23 प्रतिशत, जुलाई में 21.26 प्रतिशत, अगस्त में 18.44 प्रतिशत, सितंबर में 22.37 प्रतिशत संक्रमण बढ़ा। फडणवीस ने मुख्यमंत्री से कहा कि जांच बढ़ाने का परिणाम आप के सामने है। अगस्त में जांच बढ़ाने से करोना संक्रमण का प्रमाण 21 प्रतिशत से 18 प्रतिशत पर आ गया था, जो सितंबर में 4 फीसदी बढ़ कर 22.37 फीसदी हो गया है। इस एक महीने कोरोना के चलते राज्य में 12 हजार 79 लोगों को जान गवानी पड़ी है। फडणवीस ने कहा कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सितंबर के दौरान प्रतिदिन केवल 11,715 टेस्ट किए गए। इसका परिणाम यह हुआ कि अगस्त के दौरान मुंबई में कोरोना संक्रमण की दर 13.63 फीसदी थी, जो सितंबर में बढ़ कर 17.50 प्रतिशत तक पहुंच गई। विपक्ष के नेता ने कहा कि टेस्ट न बढ़ाने से महामारी की समस्या और विकराल होती जाएगी। 
 

Created On :   1 Oct 2020 9:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story