बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, अब मुंबई लोकल ट्रेन को लेकर लेना पड़ सकता है फैसला

Corona infection increasing, Government may have to take decision regarding Mumbai local train
बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, अब मुंबई लोकल ट्रेन को लेकर लेना पड़ सकता है फैसला
बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, अब मुंबई लोकल ट्रेन को लेकर लेना पड़ सकता है फैसला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए लॉक डाउन अंतिम विकल्प है। फिलहाल रेल यात्रा के बारे में विचार करना पड़ सकता है। यह बात राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कही। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में टोपे ने कहा कि लॉकडाउन के बारे में फैसला लेने का अधिकार मुख्यमंत्री को है। महाराष्ट्र के लोगों के हितों का विचार करते हुए फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुंबई मनपा के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकाणी से चर्चा कर एक पत्रक निकाला गया है। यदि लोगों ने प्रतिसाद नहीं दिया तो लोकल ट्रेन की बाबत विचार करना पड़ेगा। इस बारे में मुंबई मनपा आयुक्त मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से चर्चा कर फैसला लेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों को कोरोना संबंधी नियमों का पालन करना चाहिए। अगले दो-तीन दिनों के भीतर पुणे सहित कुछ प्रमुख शहरों में मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर जरुरी फैसला लिया जाएगा।   

Created On :   23 March 2021 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story