- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोरोना : स्कूल बंद करने का फैसला ले...
कोरोना : स्कूल बंद करने का फैसला ले सकता है प्रशासन, वाशिम-यवतमाल में बच्चे पॉजिटिव, बीड में स्कूल बंद
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के कुछ जिलों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आगामी 1 मार्च से स्कूल बंद करने की बाबत परिस्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन फैसला ले सकता है। राज्य की स्कूली शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जरुरत होने पर स्कूल को बंद करने का फैसला लिया जाए। इसके पहले स्कूली शिक्षा विभाग ने बीते 27 जनवरी से कक्षा पांचवी से आठवी तक के स्कूलों को शुरु करने का फैसला लिया था। स्कूली शिक्षामंत्री ने कहा कि राज्य के कुछ जिलों के स्कूलों में छात्र व शिक्षकों के कोरोना संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं। इसको लेकर मैंने सामाजिक न्याय मंत्री व आदिवासी विकास मंत्री से चर्चा कर रही हूं। साथ ही सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को स्थिति की समीक्षा करने को कहा गया है। गायककवाड ने कहा कि छात्रों व शिक्षकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। जिस स्कूल में कोरोना के मरीज पाए गए हैं, वहां साफ सफाई व सैनिटाईजेशन के लिए स्थानीय प्रशासन को कहा गया है।
वाशिम के पॉजिटिव मरीजों में अमरावती और यवतमाल के बच्चे शामिल
वाशिम जिले की रिसोड तहसील अंतर्गत ग्राम देवांग स्थित भावना पब्लिक स्कूल में जो 229 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए, उनमें अमरावती जिले के 151 तथा यवतमाल जिले के 55 विद्यार्थियों का समावेश है। अमरावती जिला प्रशासन ने अमरावती के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के संदर्भ में संपूर्ण जानकारी वाशिम के जिला प्रशासन से मांगी है। यवतमाल जिले के पांढरकवड़ा और पुसद में स्थित एकात्मिक आदिवासी प्रकल्प कार्यालय के माध्यम से वाशिम की यह निवासी आश्रमशाला संचालित की जाती है।
बीड जिला में अलर्ट पांचवीं से नौवीं तक स्कूलों को बंद करने का आदेश
बीड जिला कलेक्टर ने पांचवी से नौवीं स्कूलों को 10 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत कुभांर ने इस संबंध में एक प्रस्ताव जिला कलेक्टर को भेजा था, जिले में अब तक 28 शिक्षक और 6 छात्र और दो अन्य संक्रमित पाए गए हैं।
Created On :   25 Feb 2021 9:59 PM IST