कोरोना : नागपुर में 600 के पार मरीज, जानिए- विदर्भ के शहरों का क्या है हाल 

Corona: More than 600 patients in Nagpur, know condition of the cities of Vidarbha
कोरोना : नागपुर में 600 के पार मरीज, जानिए- विदर्भ के शहरों का क्या है हाल 
कोरोना : नागपुर में 600 के पार मरीज, जानिए- विदर्भ के शहरों का क्या है हाल 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 29 मई को कोरोना मरीजों की संख्या ने 500 का आंकड़ा पार किया था। इसके बाद केवल 6 दिन में 102 नए मरीज आ चुके हैं और कोरोना मरीजों की संख्या 602 हो चुकी है। बुधवार को 19 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 14 की मेयो और 3 की मेडिकल और एक की एम्स के लैब में जांच हुई है। एक सैंपल की जांच निजी लैब में हुई है। मेयो में पॉजिटिव आए 14 मरीजों में 9 लॉ कॉलेज और 5 एमएलए हॉस्टल में क्वारेंटाइन लोगों की है। इनमें नाईकतालाब बांग्लादेश बस्ती के 6, नरखेड़ के 3 और मोमिनपुरा के 5 मरीज हैं। मेडिकल में पॉजिटिव आए मरीज वहां भर्ती संदिग्ध मरीजों के हैं, जिनमें एक मोमिनपुरा एक जबलपुर और एक सांस संबंधी गंभीर बीमारी का मरीज है। एम्स में पॉजिटिव आई रिपोर्ट गोलीबार चौक के मरीज की है, जबकि निजी लैब में पॉजिटिव आई रिपोर्ट हंसापुरी के मरीज की है।

साै का आकड़ा पार करने में लग रहा कम समय

शहर में 11 मार्च को कोरोना का पहला मरीज आने के बाद 24 अप्रैल को मरीजों की संख्या 100 हुई थी। यानी आंकड़ा सौ तक पहुंचने में 43 दिन लगे थे। जबकि मरीजों की संख्या 500 से 600 तक पहुंचने में केवल 6 दिन का समय लगा है। सौ नए मरीजों के सामने आने के समय में लगातार कमी आ रही है।  

Created On :   3 Jun 2020 9:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story