कोरोना काल - छिंदवाड़ा में फिर 34 संदिग्धों की मौत, 93 नए संक्रमित -  एक्टिव केस  730 तक पहुंचे, 67 स्वस्थ हुए

Corona period - Chindwara again 34 suspects killed, 93 new infected - active cases reached 730, 67 recovered
 कोरोना काल - छिंदवाड़ा में फिर 34 संदिग्धों की मौत, 93 नए संक्रमित -  एक्टिव केस  730 तक पहुंचे, 67 स्वस्थ हुए
 कोरोना काल - छिंदवाड़ा में फिर 34 संदिग्धों की मौत, 93 नए संक्रमित -  एक्टिव केस  730 तक पहुंचे, 67 स्वस्थ हुए

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कोरोना का सेकंड वेव जिले में लगातार कहर बरपा रहा है। संक्रमितों व संदिग्धों की मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को फिर 34 संदिग्धों की मौत के आंकड़े सामने आए हैं। हालांकि जारी कोविड बुलेटिन में मौतों का आंकड़ा शून्य दर्शाया गया है। जिले में रविवार को भी 34 संदिग्धों की मौतें हुई थीं। सोमवार को आरटीपीसीआर रिपोर्ट के अनुसार 93 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिससे जिले में एक्टिव केस बढ़कर 730 तक पहुंच गए हैं। इनका इलाज जिला अस्पताल की आइसोलेशन यूनिट और होम आइसोलेट कर किया जा रहा है। बढ़ते संक्रमण और मौतों के आंकड़ों के बीच अच्छी बात यह कि सोमवार को 67 लोगों ने कोरोना को शिकस्त दी है। सेकंड आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इन सभी को घर भेज दिया है।
जिले में कहां-कितने मिले नए संक्रमित:
आरटीपीसीआर लैब से जारी रिपोर्ट के अनुसार छिंदवाड़ा शहरी व ग्रामीण सीएससी पिंडरई कला के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों से सर्वाधिक 36 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं जिला अस्पताल के 23, शहर के अन्य 3, पांढुर्ना से 11, जुन्नारदेव से 4, तामिया से 3, सौंसर 6 और परासिया से 7 नए संक्रमित मिले हैं। कुल 93 संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह जिले में एक्टिव  मरीजों की संख्या 730 तक पहुंच गई है।  
 32 का मोक्षधाम और दो का कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार:
कोरोना संदिग्ध मृतकों में छिंदवाड़ा शहर के चौकसे कॉलोनी की 57 साल की महिला, न्यू पटेल कॉलोनी 61 वर्षीय महिला, अमन कॉलोनी कुकड़ा जगत के 32 वर्षीय युवक, पटेल कॉलोनी में 38 साल का युवक, चंदनगांव के 62 वर्षीय बुजुर्ग, छोटीबाजार के 63 वर्षीय बुजुर्ग और छितियाबाई का बाड़ा 82 वर्षीय महिला, शामिल हैं। वहीं जिले के चांदामेटा के 72 वर्षीय बुजुर्ग, धनोरा पांढुर्ना 49 वर्षीय महिला, सौंसर के 60 वर्षीय बुजुर्ग, जुन्नारदेव के 53 साल का व्यक्ति, जुन्नारदेव 48 वर्षीय महिला, थांवड़ी की 76 वर्षीय महिला, बीजेपानी के 30 वर्षीय युवक, दमुआनंदन के 69 वर्षीय बुजुर्ग, दमुआ कोलवासरी 57 वर्षीय महिला, चौरई 68 साल की महिला, एक 45 वर्षीय युवक, सीतापार चौरई की 47 वर्षीय महिला, राजेगांव की 53 वर्षीय महिला, चांद की 33 वर्षीय महिला,अमरवाड़ा 67 वर्षीय बुजुर्ग, एक 22 वर्षीय युवक, परासिया के 72 वर्षीय बुजुर्ग, थुनिया उदना के 35 वर्षीय युवक, कोपाखेड़ा 72 वर्षीय महिला, पांढुर्ना सावजपानी के 63 वर्षीय बुजुर्ग,बुधवारी बाजार के 45 वर्षीय युवक, नरसिंहपुर के 40 वर्षीय युवक के अलावा तीन अन्य का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकाल के तहत किया गया।
 

Created On :   13 April 2021 1:48 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story