कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद आने वाले विधायक की रद्द हो सदस्यता, सदन में  अजित पवार ने जताई नाराजगी 

Corona positive MLA coming in house, will be canceled membership
कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद आने वाले विधायक की रद्द हो सदस्यता, सदन में  अजित पवार ने जताई नाराजगी 
कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद आने वाले विधायक की रद्द हो सदस्यता, सदन में  अजित पवार ने जताई नाराजगी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद में भाजपा के सदस्य प्रशांत परिचारक के कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बावजूद सदन के कामकाज में हिस्सा लेने पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कड़ी नाराजगी जताई है। उपमुख्यमंत्री ने सदन के सभापति रामराजे नाईक-निंबालकर से कहा कि कोरोना  पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बावजूद सदन में आने वाले सदस्य की सदस्यता रद्द कर उन्हें सजा दी जानी चाहिए। बुधवार को सदन में साल 2021-22 के बजट पर हुई चर्चा के जवाब के दौरान उपमुख्यमंत्री ने परिचारक का नाम लिए बैगर कहा कि मेरे पास कागजात है। सदन के एक सदस्य ने कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट को निजी लैब में ले जाकर निगेटिव करवाया। इसके बाद वे सदन में आकर बैठ गए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे डॉक्टरों ने बताया कि वह सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी फिर वे निजी अस्पताल में गए। जहां पर उन्होंने पॉजिटिव रिपोर्ट को निगेटिव करवाया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यदि लाखों लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले जनप्रतिनिधि इस तरह से बर्ताव कर रहे हैं तो सरकार को इस पर विचार करना चाहिए। सदन के सभापति को ऐसे सदस्य के बारे में सोचना  चाहिए।  
 

Created On :   10 March 2021 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story