कोरोना - शहडोल में दूसरी मौत, 20 नए पॉजिटिव -अनूपपुर में 8 पुलिस कर्मियों सहित 14 व उमरिया में मिले 2 संक्रमित मरीज

Corona - Second death in Shahdol, 20 new positive - 2 infected patients found in Umaria
कोरोना - शहडोल में दूसरी मौत, 20 नए पॉजिटिव -अनूपपुर में 8 पुलिस कर्मियों सहित 14 व उमरिया में मिले 2 संक्रमित मरीज
कोरोना - शहडोल में दूसरी मौत, 20 नए पॉजिटिव -अनूपपुर में 8 पुलिस कर्मियों सहित 14 व उमरिया में मिले 2 संक्रमित मरीज

डिजिटल डेस्क  शहडोल । शहडोल शहर में एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। वहीं मंगलवार को 20 नए मरीज संक्रमित पाए गए हैं। इंदिरा चौक के पास की निवासी 63 वर्षीय महिला की मौत मेडिकल कॉलेज में हुई। जानकारी के अनुसार सांस लेने में परेशानी के कारण पहले महिला को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। इसके बाद 15 अगस्त को मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया था। जहां उसे वेंटिलेटर में रखा गया था। शहर में 48 घंटों के दौरान यह दूसरी मौत है। दो दिन पहले रेलवे गैगमैन की मौत हो चुकी है। नए मामलों में ब्यौहारी के 6, धनपुरी में 3 जिनमें कालरी का एक बड़ा अधिकारी भी पॉजिटिव बताए गए हैं। शहडोल नगरपालिका वार्ड नम्बर 22 में 3, पांडवनगर में एक, वार्ड नम्बर 21 कुदरी, पुलिस लाइन, रेलवे कॉलोनी, मेडिकल कालेज में एक-एक मामले सामने आए हैं। जिले में अब कोरोना के कुल केस 245 हो गए हैं। इनमें से 109 स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि दो की मौत हो गई है। एक्टिव केस 135 हो गए हैं। इसी प्रकार अनूपपुर में 14 नए मरीज संक्रमित मिले हैं, इनमें कोतमा थाने के 8 पुलिस कर्मी शामिल हैं। वहीं उमरिया में 2 पॉजिटिव केस मिले हैं। उमरिया जिले में मंगलवार को दो नए केस मिले हैं। वन स्टॉप सेंटर में कार्यरत महिला शासकीय सेवक संक्रमित पाई गई। वह पिछले दिनों छत्तीसगढ़ से लौटी थीं। एक अन्य केस पाली थाने का है। वहीं एक दिन पूर्व उमरिया में मिला 61 वर्षीय पाजीटिव सोमवार रात शहडोल रैफर कर दिया गया है। सक्रिय मरीजों की संख्या 40 हो चुकी है। 
संस्कार को लेकर उहापोह
इंदिरा चौक स्थित महिला की मौत के बाद दाह संस्कार को लेकर उहापोह और विवाद की स्थिति बनी। चूंकि मृतक का घर बुढ़ार रोड स्थित शांतिवन के पास था, इसलिए शव वहीं ले जाया गया। लेकिन संक्रमण की आशंका पर कुछ लोगों ने दाह संस्कार नहीं करने दिया गया। करीब डेढ़ घंटे तक शव लावारिस तरीके से रखे रहने के बाद नगरपालिका द्वारा पंचगाव रोड स्थित श्मशान घाट ले जाकर संस्कार कराया गया। इस संबंध में कलेक्टर डॉ. सत्येंद्र सिंह का कहना है कि भ्रम की स्थिति बनी थी, धुंए से संक्रमण नहीं फैलता। ऐसी व्यवस्था कराई जा रही है कि भविष्य में हालात न बने।
8 पुलिसकर्मी पॉजिटिव, कोतमा थाना सील
अनूपपुर जिले में करोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। सोमवार की देर रात्रि प्राप्त हुई 201 रिपोर्ट में से 14 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिनमें 2 महिलाएं एवं 12 पुरुष हैं। 8 पुरुष एवं 2 महिला कोतमा, 2 व्यक्तिजैतहरी एवं 2 अनूपपुर के निवासी हैं। आठ कोतमा थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों के संक्रमित पाए जाने के बाद कोतमा थाने को सील कर दिया गया है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी व अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन में कोतमा व भालूमाड़ा क्षेत्र का निरीक्षण किया। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 136 पहुंच गया है। 95 स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। 41 का इलाज कोविड केयर सेंटर में चल रहा है। अपर जि़ला मजिस्ट्रेट सरोधन सिंह ने कोरोना संक्रमण के तीव्र प्रसार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से अनूपपुर जि़ले की सीमाएं 1 सप्ताह तक सील करने के आदेश दिए हैं। 19 अगस्त से 25 अगस्त तक जिले के सीमावर्ती जिले शहडोल, डिण्डौरी एवं छत्तीसगढ़ के कोरिया एवं पेन्ड्रारोड जिलों की सीमाएं सील की गई हैं। 

Created On :   19 Aug 2020 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story