- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोरोना : बढ़ गई दूसरी लहर आने की...
कोरोना : बढ़ गई दूसरी लहर आने की संभावना, जानिए - नागपुर सहित विदर्भ के ताजे आंकड़े
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे न संभावना जताई है कि सर्दी बढ़ने के साथ कोरोना की दूसरी लहर वापस आ सकती है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में जिस तरह देश में कारोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई उससे कोरोना के दूसरे लहर की संभावना बढ़ गई है। टोपे ने कहा कि यूरोप के कई देशों में फिर से लॉकडालन लागू कर दिया गया है। हमारे यहां ठंडी का मौसम शुरू होने वाला है। इसलिए हमें पहले से ज्यादा सावधान रहने की जरुरत है। टोपे ने कहा कि सरकार के बताए निदेर्शों का कड़ाई से पालन करना सभी के लिए जरूरी है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि, अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में संक्रमितों के आकड़ो में इजाफा हुआ, इससे ऐसा ही दिखाई देता है। आने वाले समय में कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है। इसे देखते हुए डॉक्टरों और स्वास्थ्य अधिकारियों से आग्रह है कि वे इस तथ्य से अवगत रहें। बता दें कि 26 अक्टूबर को महाराष्ट्र में 3645 मरीज सामने आए, वहीं 27 अक्टूबर को 5,363 मरीज, 28 अक्टूबर को 6,783 और 29 अक्टूबर को 5,902 मरीज, 30 अक्टूबर को 6190 मरीज यानी संख्या लगातार बढ़ती रही लेकिन 31 अक्टूबर सूकून भरा दिन रहा। उस दिन 5,548 नए मरीज सामने आए। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि सोशल-डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन, मॉस्क का इस्तेमाल और बार-बार हाथ धोने सभी के लिए ठीक रहेगा। फ्रांस और स्पेन जैसे यूरोप के दूसरे कई देशों में कोरोना की दूसरी लहर आ गई है। इसे देखते हुए इन देशों में दोबारा लॉकडाउन लगा दिया गया है। यूरोप को देखते हुए हम लोग चर्चा कर रहे हैं क्या राज्य में भी कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है? आने वाले दिनों में दीवाली उत्सव हैं लोग खरीदारी के लिए बाहर निकलेंगे। इस दौरान वे केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों का जरूर पालन करें। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मंदिरों को खोलने की मांग बार-बार हो रही है। हम भी नहीं चाहते की धार्मिक स्थल बंद रखे जाए, लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए दीवाली बाद ही इस बारे में फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अक्टूबर की शुरुआत में कोरोना संक्रमितों के आकड़ो में कमी आई थी जबकि महीने के अंतिम सप्ताह में यह आकड़ा बढ़ गया है, जो हम सभी के लिए चिंता की बात है।
नागपुर जिले में पिछले 24 घंटे में 279 नमूने पॉजिटिव
उधर नागपुर जिले में पिछले 24 घंटे में 279 नमूने पॉजिटिव आए। इसके साथ ही 10 लोगों की मौत हुई जिसमें 1 ग्रामीण, 5 शहर और 4 जिले के बाहर के हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 103257 हो गई है। मृतकों की संख्या 3420 तक पहुंची। 470 मरीज डिस्चार्ज हुए। कुल 4231 नमूनों की जांच की गई।
चंद्रपुर में 2 मृत, 53 संक्रमित
चंद्रपुर जिले में 53 पॉजिटिव मिलने की जानकारी मिली है। एक दिन में जहां 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, वहीं 202 मरीज कोरोनामुक्त होकर घर भी लौटै हैं। जिले में अब तक 13001 मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं। इसके साथ ही अब तक के कुल बाधितों का आंकड़ा 15990 हो गया है। वर्तमान में 2753 बाधितों का उपचार चल रहा है
गोंदिया में दो की मौत, 28 संक्रमित
गोंदिया जिले में 28 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जबकि 85 मरीज कोरोना से मुक्त होकर अपने-अपने घरों को लौट गए हैं। वहीं 2 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। जिले में अब तक 9873 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें से 9 हजार 74 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं। फिलहाल जिले में 670 कोरोना एक्टिव मरीज है। अब तक 129 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है।
गड़चिरोली में 1 की मौत, 62 नए पॉजिटिवि
गड़चिरोली जिले में सोमवार को कोरोना के चलते 1 मरीज की मृत्यु हो गई। वहीं 62 नये कोरोना के मरीज पाए गए। जिले में अब तक 6 हजार 16 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इनमें से 5 हजार 98 मरीज कोरोनामुक्त हुए। वर्तमान में 858 सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है। जिले में कोरोना के चलते 60 लोगों की मृत्यु हो गई है।
वर्धा में मिले 13 मरीज
वर्धा जिले में पिछले 24 घंटों में 13 कोरोना संक्रमित पाए गए। अब तक जिले में 6359 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से 5894 मरीज ठीक हुए और 121 की मौत हो चुकी है। इस समय जिले में 253 कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले हैं।
यवतमाल में 1 की मौत, 64 पॉजिटिव
यवतमाल जिले में सोमवार को कोरोना के 64 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हुई है। शुरू से लेकर अब तक 10290 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब तक 9097 को छुट्टी दी गई है तथा 347 लोगों की मौत हो चुकी है।
भंडारा में 2 ने गंवाई जान, 25 संक्रमित
भंडारा जिले में सोमवार को नए 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब तक जिले में कुल 8 हजार 599 मरीज मिले हं। इनमें से 7 हजार 582 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं दो मरीजों की मौत हुई है। अब तक 221 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है
अमरावती में मिले 14 मरीज
अमरावती जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं। जिले में स्वस्थ होनेवाले कुल मरीजों की संख्या 15415 हो गई है। अब तक जिले में 16363 संक्रमित मिल चुके हैं। जबकि सक्रिय मामले 585 है। अब तक मृत मरीजो की संख्या 364 हो गई है।
अकोला में 17 नए संक्रमित
अकोला जिले में स्वैब टेस्टिंग से 9 तथा रैपिड टेस्ट से 8 नए कोरोना संक्रमित मिले। जिससे अब कुल 8,436 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 281 कोरोना बाधित मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। 36 मरीज सोमवार को डिस्चार्ज हुए। जिससे 7,962 लोग अब तक ठीक होकर घर जा चुके हैं। 185 एक्टिव मरीज अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। गत दो दिनों से जिले में कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है।
बुलढाणा जिले में सोमवार को 36 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिससे कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 9,513 हो गई है। सोमवार को 61 मरीजों को अस्पताल से छुटटी दी गई, जिससे ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या 8,911 हो गई है। अब तक 125 मरीजों की मौत हो चुकी है तथा 476 एक्टिव मरीजों का उपचार जारी है।
वाशिम जिले में सोमवार को नए 7 कोरोना मरीज मिले हैं। जिससे कुल पॉजिटिव की तादाद अब 5,437 हो गई है। सोमवार को भी कोई मौत न होने से मृतकों की संख्या 137 पर ही स्थिर रही। वहीं 31 मरीजों को डिस्चार्ज मिलने से स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 4,954 हो गई है। 484 एक्टिव मरीजों पर विविध अस्पतालों में इलाज जारी है।
Created On :   2 Nov 2020 10:12 PM IST