कोरोना अपडेट - एक परिवार के चार सदस्यों समेत नौ पॉजिटिव

Corona update - nine positives including four members of a family
 कोरोना अपडेट - एक परिवार के चार सदस्यों समेत नौ पॉजिटिव
 कोरोना अपडेट - एक परिवार के चार सदस्यों समेत नौ पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । सिम्स लैब से शुक्रवार को प्राप्त रिपोर्ट में दस मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें एक मरीज की रिपीट जांच पॉजिटिव आई है, शेष 9 नए मरीज हैं। नए मरीजों में एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं। वहीं तीन मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। नए संक्रमितों को मिलाकर अब जिले में 2 हजार 542 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 2 हजार 449 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में 9 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें देवरे कॉलोनी के एक परिवार के चार सदस्य शामिल हैं। इसके अलावा शुभालय कॉलोनी, बनगांव, प्रोफेसर कॉलोनी, चंदनगांव एसएएफ कॉलोनी और पांढुर्ना के बड़चिचोली से एक-एक कोरोना पॉजिटिव आए हैं। वहीं बेदी कॉलोनी निवासी मरीज की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान नागपुर में मौत हो गई। पिछले एक माह से वे बीमार थे।
टीके लगने के बाद तीन कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव
जनपद पंचायत में कार्यरत तीन कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से एक कर्मचारी को 15 फरवरी और दो कर्मचारियों को 13 फरवरी को कोविड का टीका लगाया गया था। टीकाकरण अधिकारी डॉ. एलएन साहू ने बताया कि दोनों डोज लगने के 15 दिन बाद व्यक्ति के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बनती है। पहले डोज के बाद भी लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है।


 

Created On :   20 Feb 2021 12:03 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story