हाईमास्ट एलईडी सिस्टम खरीदने में हुआ भ्रष्टाचार-एसडीएम के जांच प्रतिवेदन में खुलासा

Corruption in Buying Highstream LED Systems in Dhanpuri Municipality
हाईमास्ट एलईडी सिस्टम खरीदने में हुआ भ्रष्टाचार-एसडीएम के जांच प्रतिवेदन में खुलासा
हाईमास्ट एलईडी सिस्टम खरीदने में हुआ भ्रष्टाचार-एसडीएम के जांच प्रतिवेदन में खुलासा

डिजिटल डेस्क, शहडोल। धनपुरी नगर पालिका में हाई मास्ट एलईडी सिस्टम की खरीदी में भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत मामले में एसडीएम सोहागपुर रहे लोकेश जांगिड़ ने जाने से पहले जांच प्रतिवेदन कमिश्नर कार्यालय में जमा करा दिया था। जांच प्रतिवेदन में कहा गया है नगर पालिका ने खरीदी एजेंसी को 45 लाख रुपए से अधिक का अनुचित लाभ पहुंचाया है। एसडीएम ने सीएमओ धनपुरी नगर पालिका रविकरण त्रिपाठी के खिलाफ विभागीय जांच बैठाकर उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। साथ ही तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाने के लिए लिखा है। वर्ष 2016-17 में खरीदे गए हाई मास्ट एलईडी सिस्टम में भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत हंसराज तंवर ने की थी। 

एमआरपी से ज्यादा की कीमत 
एसडीएम ने जांच के दौरान खरीदी गई सामग्री के सही बाजार मूल्य को जानने के लिए जेम पोर्टल और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट का सहारा लिया। जेम पोर्टल विभिन्न  सरकारी विभागों द्वारा सामग्री तथा सेवाओं के क्रय के लिए केंद्र सरकार का आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल है। जांच के दौरान पाया गया कि विभिन्न सामग्रियों को एमआरपी से काफी अधिक दामों में क्रय किया गया है। मसलन हैवल्स कंपनी की 150 वॉट की एक एलईडी लाइट की कीमत देयक में 34000 रुपए अंकित है, जबकि कंपनी की वेबसाइट में इसकी कीमत 19705 रुपए है। 

अधिक का देयक प्रस्तुत किया 
जांच प्रतिवेदन में बताया गया है कि धनपुरी नगर पालिका द्वारा हाईमास्ट एलईडी सिस्टम की खरीदी के लिए टेंडर निकाला गया था। इसके लिए बुढ़ार की सुंदर एजेंसी को न्यूनतम दर होने के कारण टेंडर दिया गया। एजेंसी ने निविदा प्रस्तुत करते समय संभावित राशि 70 लाख रुपए अंकित की थी। वहीं उपर्युक्त सामग्री के लिए 95 लाख 77 हजार 500 रुपए का देयक प्रस्तुत किया। यह निविदा की संदर्भित राशि से 25 लाख 77 हजार 500 रुपए अधिक है। 

इनका कहना है 
मैंने 6 अप्रैल को जांच प्रतिवेदन कमिश्नर कार्यालय में सौंप दिया था। जांच में पाया गया है कि नगर पालिका की ओर से हाई मास्ट एलईडी सिस्टम खरीदी में ज्यादा भुगतान किया गया है। 45 लाख रुपए से ज्यादा की गड़बड़ी हुई है। 
लोकेश जांगिड़, तत्कालीन एसडीएम सोहागपुर

 

Created On :   24 April 2018 2:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story