डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक की लागत लगभग 326 करोड़ 90 लाख रुपए बढ़ी

डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक की लागत लगभग 326 करोड़ 90 लाख रुपए बढ़ी
डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक की लागत लगभग 326 करोड़ 90 लाख रुपए बढ़ी

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  दादर स्थित इंदूमिल में बनने वाले भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक की लागत लगभग 326 करोड़ 90 लाख रुपए बढ़ गई है। गुरुवार को प्रदेश सरकार के नगर विकास विभाग ने शासनादेश जारी कर स्मारक की ऊंचाई बढ़ाने और बढ़े हुए खर्च को मंजूरी दी है। इसके अनुसार मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने 12 जनवरी 2018 को स्मारक के लिए 763.05 करोड़ रुपए के अनुमानित खर्च को मंजूर दिया था। लेकिन स्मारक की संशोधित परिकल्पना के कारण खर्च बढ़ने वाला है। इसके मद्देनजर एमएमआरडीए ने 7 अगस्त 2020 की बैठक में स्मारक के लिए अनुमानित 1089.95 करोड़ रुपए खर्च को स्वीकृति दी। जिसको सरकार के नगर विकास विभाग ने अब मंजूर दी है। नगर विकास विभाग ने इंदू मिल में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय दर्ज के भव्य स्मारक के लिए बाबासाहब की प्रतिमा की ऊंचाई बढ़ाने के फैसले को भी मंजूरी दी है। इससे इंदू मिल में स्मारक की प्रतिमा की ऊंचाई अब 136.68 मीटर (450 फुट) होगी। इसमें चबूतरे की ऊंचाई 30 मीटर (100 फुट) और प्रतिमा की ऊंचाई 106.68 (350 फुट) होगी। स्मारक का निर्माण कार्य जल्द गति से पूरा करने के लिए प्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे और समाजिक न्याय विभाग की ओर से निगरानी की जाएगी। 

Created On :   10 Sep 2020 3:36 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story