- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- परभणी में खोली जाए कॉटन प्रोसेस,...
परभणी में खोली जाए कॉटन प्रोसेस, इंडस्ट्री सांसद जाधव ने उठाई मांग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। परभणी से सांसद संजय जाधव ने लोकसभा में अपने संसदीय क्षेत्र में कॉटन प्रोसेस इंडस्ट्री तथा कॉटन यूनिवर्सिर्टी स्थापित कराने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों की जीविका चलाने का मुख्य साधन कपास उत्पादन है, लेकिन कॉटन से संबंधित कोई इंडस्ट्री नहीं होने के अभाव में किसानों को कॉटन निर्माण के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता है।उन्होंने सदन को बताया कि क्षेत्र के किसान कपास की खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण और बच्चों को शिक्षा देते है। किसान रुई निकालने का भी व्यवसाय करते है, लेकिन परभमी में कॉटन प्रोसेस इंडस्ट्री नहीं होने के कारण यहां के किसानों को तमिलनाडु सहित दूसरे राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता है, जिसमें उन्हें काफी लागत आती है और लाभ भी नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र में कॉटन प्रोसेस इंडस्ट्री स्थापित होती है तो यहां के लोगों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे।
किसानों के खर्चे की बचत होगी और वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकेंगे। इसके साथ ही राज्य और केन्द्र सरकार को राजस्व भी मिलेगा। लिहाजा सरकार से अनुरोध है कि उनके संसदीय क्षेत्र में कॉटन यूनिवर्सिर्टी तथा कॉटन प्रोसेस इंडस्ट्री स्थापित कराई जाए, जिससे किसानों को फायदा मिल सके।
Created On :   3 Feb 2021 9:22 PM IST