उत्तर प्रदेश से लाकर अवैध रुप से बेची जा रही थी नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली कफ सिरप

Cough syrup used for drugs was being sold illegally in Maharashtra
उत्तर प्रदेश से लाकर अवैध रुप से बेची जा रही थी नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली कफ सिरप
महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश से लाकर अवैध रुप से बेची जा रही थी नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली कफ सिरप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कोडीन आधारित कफ सिरप नशे के लिए उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र में लाकर बेंचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कफ सिरप की 13248 बोतलें पकड़ी गईं हैं जिनकी कीमत 50 लाख रुपए से ज्यादा है। हैरानी की बात ये है कि आरोपी रेलवे के जरिए नशे की यह खेप महाराष्ट्र में पहुंचा रहे थे। एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि पकड़ी गई कफ सिरप की खेप वाराणसी से दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) रेलवे स्टेशन भेजी गई। वहां से इसे पुणे रेलवे स्टेशन के लिए बुक कराया गया था। पुणे से कफ सिरप की खेप मुंबई समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में भेजी जा रही थी। आरोपी लंबे समय से इसी तरह नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले कफ सिरप को अवैध रुप से लोगों को बिना पर्ची के बेंच रहे थे। मुंबई के महालक्ष्मी इलाके में रहने वाले गिरोह के मुख्य सरगना के राज्य में कई मेडिकल स्टोर हैं जहां से इसकी बिक्री होती थी। इसके अलावा दूसरी दुकानों में भी वह इसे देता था। आरोपी ने दूसरे लोगों से अपना असली नाम, चेहरा और दूसरी पहचान छिपा रखी थी। कफ सिरप के लिए आरोपी हवाला के जरिए वाराणसी के सप्लायर को भुगतान करता था। पहचान छिपाने के लिए आरोपी अपने ग्राहकों के नाम का इस्तेमाल कर भुगतान करता था। उत्तर प्रदेश स्थित सप्लायर नियमों को ताक पर रखकर इसे आरोपी को बेंच रहे थे इसलिए एनसीबी उन पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।   
 

Created On :   21 Aug 2022 8:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story