नागपुर के कोराड़ी में बना देश का पहला आउटर पुलिस स्टेशन, जानिए क्या है खासियत

Countrys first Outer Police Station in Koradi of Nagpur, know how it is special
नागपुर के कोराड़ी में बना देश का पहला आउटर पुलिस स्टेशन, जानिए क्या है खासियत
नागपुर के कोराड़ी में बना देश का पहला आउटर पुलिस स्टेशन, जानिए क्या है खासियत

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  देश में जहां कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हर तरह के जतन किए जा रहे हैं, वहीं कोराडी क्षेत्र में पुलिस उपायुक्त निलोत्पल की पहल पर आउटर पुलिस स्टेशन का निर्माण किया गया है। यह आउटर पुलिस स्टेशन कोराड़ी थाने के परिसर में ही बनाया गया है। इस थाने की विशेषता यह है कि यहां पर सभी तरह के काम काज किए जा सकेंगे, वह भी सोशल डिस्टेंस के साथ । देश का यह पहला आउटर पुलिस स्टेशन माना जा रहा है, जहां थाने की इमारत के अंदर गए बिना ही सारे कामकाज ठीक उसी तरह चलेंगे जैसे थाने  के अंदर इसके पहले होता आ रहा था। कोरोना संक्रमण से बचाव करने के लिए शहर में लॉकडाउन शुरू किया गया है। कोराड़ी के थानेदार वजीर शेख ने भी पुलिस उपायुक्त के आदेश पर आउटडोर थाने का निर्माण किया है। सौंदर्यपूर्ण आउटडोर थाने के अंदर कामकाज की सारी व्यवस्था इमारत के बाहर की गई है। पुलिस विभाग एक ऐसा विभाग है, जो हमेशा नागरिकों के संपर्क में ज्यादा आता है। अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए पुलिस भी कोरोना संक्रमण से बचाने का उपाय कर रही है। वजीर शेख ने अपने अधिकारियों- कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए आउटडोर थाने की संकल्पना को तैयार किया है। कोराड़ी थाने की इमारत परिसर में लॉन के अंदर पंडाल डालकर आउटडोर थाना बनाया गया है। यहां डयूटी कक्ष तैयार किया गया है। यहां पर  टेबल व कुर्सी लगाई गई है, जहां नागरिक बैठकर शिकायत कर सकते हैं। इससे सोशल डिस्टेंस भी रहेगा।

Created On :   1 May 2020 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story