- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बेल्जियम से नशीली गोलियां मंगाने...
बेल्जियम से नशीली गोलियां मंगाने वाला दंपति गिरफ्तार, पार्टियों में होती थी सप्लाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नई मुंबई इलाके से हाल ही में 3056 एक्सटेसी गोलियां बरामद की हैं। नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली इन गोलियों को पार्टी ड्रग के नाम से जाना जाता है। महानगर में होने वाली पार्टियों में नशा करने वालों के बीच इन रंगबिरंगी गोलियों के खूब मांग होती है। मामले में एक दंपति को गिरफ्तार किया गया है जिसने बेल्जियम से यह गोलियां मंगाई थी। एक गोली के लिए आरोपी पंद्रह सौ से ढ़ाई हजार रुपए की कीमत वसूलते थे। गिरफ्तार आरोपियों के नाम एचए चौधरी और आर बथारे है। एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स से दवाएं कुरियर के जरिए मंगाई थी। 10 अगस्त को गुप्त सूचना के आधार पर डीएचएल एक्सप्रेस इंडिया प्रायवेट लिमिटेड के गोरेगांव स्थित ऑफिस में आए कुरियर में नशे की गोलियां खिलौंनों के बीच डिब्बे में बने खास खाने में छिपाकर रखीं गईं थीं।
बरामद गोलियों का कुल वजन 969 ग्राम था। कुछ गोलियां आरोपियों के घर से भी बरामद की गईं हैं। बरामद की गईं गोलियां नारंगी, गुलाबी और हरे रंगों में हैैं। एनसीबी के उपनिदेशक केपीएस मलहोत्रा के मुताबिक नशे की खेप मुंबई और आसपास के इलाकों में होने वाली पार्टियों में सप्लाई के लिए मंगाई गईं थीं। एनसीबी इस बात की छानबीन कर रही है कि क्या दोनों आरोपी नशे की खेप सप्लाई करने वाले किसी बड़े गिरोह का हिस्सा हैं। एक्सटेसी गोलियां ज्यादातर मध्य और पश्चिम यूरोप के देशों में बनाई जातीं हैं।
Created On :   20 Aug 2020 9:31 PM IST