- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोरोना मरीज के यौन उत्पीड़न के...
कोरोना मरीज के यौन उत्पीड़न के मामले से जुड़े आरोपी डॉक्टर बरी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने कोरोना संक्रमित पुरुष मरीज के यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी डाक्टर को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है। पीड़ित मरीज ने कोर्ट के सामने कहा कि चूंकि डाक्टर ने पीपीई किट पहन रखी थी। इसलिए उसे याद नहीं है किस डाक्टर ने उसका यौन उत्पीड़न किया था। इससे पहले मरीज ने अपनी शिकायत में दावा किया था कि डाक्टर ने उसे अनुचित व असमान्य तरीके से स्पर्श किया था। मामले से जुड़े सबूतों व तथ्यों पर गौर करने के बाद मजिस्ट्रेट प्रवीण मोदी ने कहा कि मामले से जुड़े सबूत विश्वसनीय नहीं लगते है। इसलिए मामले में आरोपी 33 वर्षीय डाक्टर को बरी किया जाता है। मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश में कहा है कि शिकायतकर्ता ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उसके साथ किस तरह का यौन उत्पीड़न किया गया है। मजिस्ट्रेट ने कहा कि इस बात विश्वास नहीं किया जा सकता है कि कोरोना के संक्रमण काल(साल 2020 में) में कोई डाक्टर पीपीई किट उताकर वैसी हरकत कर सकता है जैसी शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में दावा किया है। इस मामले से जुड़े सबूत आरोपों को लेकर विश्वास पैदा नहीं करते है। इसलिए आरोपी को बरी किया जाता है।
Created On :   29 March 2022 9:51 PM IST