- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोर्ट ने दो सप्ताह तक के लिए स्थगित...
कोर्ट ने दो सप्ताह तक के लिए स्थगित की सुनवाई
By - Bhaskar Hindi |4 Jan 2022 4:04 PM IST
वानखेड़े मानहानि विवाद कोर्ट ने दो सप्ताह तक के लिए स्थगित की सुनवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) के पूर्व क्षेत्रिय निदेशक समीर वानखेडे के पिता ज्ञानदेव को मानहानि के दावे को लेकर अपना हलफनामा दायर करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है। एनसीबी अधिकारी वानखेडे के पिता ने राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि का दावा दायर किया है। मंगलवार को यह दावा न्यायमूर्ति एसजे काथावाला की खंडपीठ के सामने सुनवाई के लिए आया। इस दौरान ज्ञानदेव के वकील ने खंडपीठ से हलफनामा दायर करने के लिए समय की मांग की। इसके बाद खंडपीठ ने मामले की सुनवाई को दो सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दिया।
Created On :   4 Jan 2022 9:34 PM IST
Next Story