- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोर्ट ने सीबीआई को दी वाझे से...
कोर्ट ने सीबीआई को दी वाझे से पूछताछ की इजाजत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की विशेष अदालत ने सोमवार को सीबीआई को बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे से पूछताछ की इजाजत दे दी है। कोर्ट ने सीबीआई को वाझे से 15 व 16 फरवरी 2022 को नई मुंबई के तलोजा जेल में पूछताछ की इजाजत दी है। सीबीआई राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगे कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही है। सीबीआई वाझे से इसी मामले के सिलसिले में पूछताछ करना चाहती है। सीबीआई ने इसके लिए कोर्ट में आवेदन दायर किया था। आवेदन में सीबीआई ने कोर्ट से वाझे का बयान दर्ज करने की इजाजत मांगी थी।
गौरतलब है कि सीबीआई ने पीएमएलए कोर्ट में भी एक आवेदन दायर किया था। जिसमें सीबीआई ने देशमुख के सहयोगी रहे संजीव पलांडे व कुंदन शिंदे से पूछताछ की इजाजत मांगी थी। कोर्ट ने सीबीआई के इस आवेदन को भी स्वीकार कर लिया है। पलांडे व शिंदे फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।
Created On :   14 Feb 2022 9:37 PM IST