- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- स्टैन स्वामी को लेकर लेख लिखने पर...
स्टैन स्वामी को लेकर लेख लिखने पर अदालत नाराज, हैनी बाबू को 15 जून तक अस्पताल में रखने का निर्देश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने भीमा कोरेगांव के एल्गार परिषद मामले में आरोपी व दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हैनी बाबू को 15 जून तक मुंबई के निजी अस्पताल में रखने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही अस्पताल से आरोपी के स्वास्थ्य को लेकर रिपोर्ट भी मंगाई हैं। कोर्ट के निर्देश के तहत आंखों में संक्रमण होने के चलते आरोपी को ब्रीचकैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान खंडपीठ ने इस मामले के दूसरे आरोपी स्टैन स्वामी को लेकर वकील द्वारा अखबार में लेख लिखने पर नाराजगी जताई। गुरुवार को अस्पताल की ओर से पेश की गई रिपोर्ट को देखने के बाद अवकाशकालीन न्यायमूर्ति एस एस शिंदे की खंडपीठ ने पाया कि अस्पताल ने आरोपी को छुट्टी के लिए फिट पाया है। किंतु एमआरआई जांच की बात कही है। इस पर आरोपी की पत्नी की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता युग चौधरी ने कहा कि मेरे मुवक्किल अभी पूरी तरह स्वस्थ नहीं है। खंडपीठ ने कहा कि हम अस्पताल को मरीज को रखने के लिए दबाव नहीं बना सकते। किंतु अभी जांच बाकी है इसलिए आरोपी को अस्पताल में रखा जा सकता है। इस दौरान खंडपीठ ने अधिवक्ता चौधरी की जूनियर वकील द्वारा स्टैन स्वामी को लेकर अखबार में लिखे गए लेख पर भी अप्रसन्नता व्यक्त की। खंडपीठ ने कहा कि जब मामला न्याय प्रविष्ट हो तो ऐसे लेख नहीं लिखे जाने चाहिए। खंडपीठ ने फिलहाल मामले की सुनवाई 15 जून तक के लिए स्थगित कर दी। कोर्ट में आरोपी की पत्नी की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई चल रही हैं।
तीन आरोपी कोरोना बाधित
इधर जेल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक भीमा कोरेगांव के एल्गार परिषद मामले के तीन और आरोपियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिन आरोपियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है उनके नाम महेश राऊत, सागर गोरखे व रमेश गायचोर है। आरटीपीसीआर जांच के बाद इन आरोपियों के कोविड संक्रमित होने की बात सामने आयी है।
Created On :   3 Jun 2021 9:10 PM IST