कोर्ट ने सांसद राऊत की न्यायिक हिरासत को 10 अक्टूबर तक के लिए बढ़ाया

Court extends MP Rauts judicial custody till October 10
कोर्ट ने सांसद राऊत की न्यायिक हिरासत को 10 अक्टूबर तक के लिए बढ़ाया
पत्रा चाल घोटाला कोर्ट ने सांसद राऊत की न्यायिक हिरासत को 10 अक्टूबर तक के लिए बढ़ाया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने पत्रा चाल घोटाले से जुड़े मनीलांडरिंग मामले में आरोपी शिवसेना संजय राऊत की न्यायिक हिरासत को 10 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है। इसी दिन राऊत के जमानत आवेदन पर सुनवाई भी होगी। आरोपी  राऊत को इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक अगस्त 2022 को गिरफ्तार किया था। राऊत को फिलहाल मुंबई के आर्थर रोड जेल में रखा गया है। पिछले सप्ताह ईडी ने इस मामले में राऊत के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था। आरोपपत्र में राऊत को इस मामले का मुख्यसूत्रधार बताया गया है। जबकि राऊत ने अपने जमानत आवेदन में खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताया है। 
 

Created On :   4 Oct 2022 9:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story