बॉलीवुड ड्रग्स मामला : कोर्ट ने दी ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को जमानत

Court granted bail to Australian citizen in Bollywood drugs case
बॉलीवुड ड्रग्स मामला : कोर्ट ने दी ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को जमानत
बॉलीवुड ड्रग्स मामला : कोर्ट ने दी ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को जमानत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक विशेष अदालत ने बॉलीवुड ड्रग्स मामले में आरोपी आस्ट्रेलियाई नागरिक पॉउल बरटेल्स को एक लाख रुपए के मुचलके पर जमानत दे दी है। कोर्ट ने बरटेल्स को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पास अपना पासपोर्ट जमा करने व महीने में दो दिन एनसीबी के कार्यालय में हाजरी लगाने व मुंबई से बाहर न जाने को भी कहा है। बरटेल्स बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल के भाई का दोस्त भी है। एनसीबी ने पिछले दिनों उसे गिरफ्तार किया था। बरटेल्स पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को ड्रग्स उपलब्ध कराने का आरोप है। 

न्यायाधीश एच एस सतभाई के सामने आरोपी के जमानत आवेदन पर सुनवाई हुई। इस दौरान आरोपी की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता आबाद पोंडा ने कहा कि जांच एजेंसी के पास मेरे मुवक्किल के पास कोई ठोस सबूत नहीं है। उन्हें मामले में पकड़े गए आरोपियों के बयान के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से कोई प्रतिबंधित मादक पदार्थ नहीं मिला है। इसके अलावा मेरे मुवक्किल के खिलाफ जिन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है उसमें सिर्फ एक साल की सजा का प्रावधान है। इसलिए उन्हें जमानत दी जाए। इन दलीलों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने आरोपी को जमानत दे दी
 

Created On :   19 Nov 2020 8:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story