भीमा कोरेगांव मामले में आरोपी हैनी बाबू के स्वास्थ्य पर कोर्ट ने मंगाई रिपोर्ट 

Court invites report on health of accused Hani Babu in Bhima Koregaon case
भीमा कोरेगांव मामले में आरोपी हैनी बाबू के स्वास्थ्य पर कोर्ट ने मंगाई रिपोर्ट 
भीमा कोरेगांव मामले में आरोपी हैनी बाबू के स्वास्थ्य पर कोर्ट ने मंगाई रिपोर्ट 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने भीमा-कोरेगांव के एल्गार परिषद मामले में आरोपी दिल्ली विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर हैनी बाबू के स्वास्थ्य को लेकर मुंबई के एक निजी अस्पताल से रिपोर्ट मंगाई है। आरोपी(बाबू) को पिछले दिनों नई मुंबई के तलोजा जेल से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आंखो के संक्रमण के लिए इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इससे पहले आरोपी को कोरोना संक्रमण भी हुआ था। हाईकोर्ट में आरोपी की पत्नी की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई चल रही है।जिसमें हैनी बावू को जमानत पर छोड़ने का निर्देश देने का आग्रह किया गया है। गुरुवार को न्यायमूर्ति एसएस शिंदे व न्यायमूर्ति एनजे जमादार की खंडपीठ के सामने सुनवाई के लिए आयी। इस दौरान आरोपी की ओर से पैरीव कर रही वकील पयोसी राय ने कहा कि अब मेरी मुवक्किल के आंखो का संक्रमण ठीक हो चुका है। हम और राहत की मांग नहीं कर रहे है। कोर्ट मेरे मुवक्किल के स्वास्थ्य को लेकर डाक्टरों से रिपोर्ट मंगा सकती है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) की ओर से पैरवी कर रहे एडिशनल सालिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कहा कि उन्हें रिपोर्ट मंगाने को लेकर कोई आपत्ति नहीं है। इसके बाद खंडपीठ ने अस्पताल को रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया। और मामले की सुनवाई 6 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी। 

भीमा-कोरेगांव जांच आयोग में दो अगस्त से शुरु होगी ऑनलाइन सुनवाई

भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले की जांच के लिए गठित भीमा-कोरेगांव जांच आयोग में दो अगस्त से अर्ध आनलाइन सुनवाई शुरु होगी। जो 6 अगस्त तक चलेगी। आयोग के सचिव ने यह जानकारी दी है। सुनवाई के दौरान दौरान आयोग के कार्यालय में सिर्फ संबंधित गवाह व वकील को ही प्रवेश दिया जाएगा। कार्यालय में उपलब्ध जगह के हिसाब से पहले आने वाले को प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा आनलाइन सुनवाई का लिंक भी दिया जाएगा। लेकिन इसके लिए पहले आयोग को जानकारी देनी होगी।

Created On :   29 July 2021 3:02 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story