न्यायालय ने दिया नियमित दूध के सैंपल लेने का आदेश

Court ordered to take regular milk samples
न्यायालय ने दिया नियमित दूध के सैंपल लेने का आदेश
पन्ना न्यायालय ने दिया नियमित दूध के सैंपल लेने का आदेश

डिजिटल डेस्क,  पन्ना।पन्ना न्यायालय द्वारा दूध विक्रय के मामले में महत्वपूर्ण आदेश पारित करते हुए नियमित सैंपल लेकर न्यायालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।मामले के संबंध में अधिवक्ता राजेश दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने वर्ष 2019 में लोकोपयोगी सेवाएं जिला एवं सत्र न्यायालय पन्ना में मुकदमा लगाया गया था कि पन्ना जिले में जो दूध की बिक्री हो रही है वह बहुत अधिक रेट में हो रही है और मिलावट भी हो रही है मामला बच्चों से जुड़ा होने से गंभीरता से लेने का अनुरोध किया गया था।इस मुकदमे में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीए खाद्य एवं औषधि निरीक्षक सहित कई अधिकारियों को पार्टी बनाया गया था। न्यायालय राजेंद्र कुमार पाटीदार लोकोपयोगी सेवाएं द्वारा मुकदमे को गंभीरता से लेते हुए गहन अध्ययन उपरांत आदेश दिया गया है कि दूध के नियमित सैंपल लेकर न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएं एवं न्यायालय द्वारा समस्त अधिकारियों से इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग करने की बात कही गई है।

Created On :   3 Sept 2022 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story