- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोर्ट ने आरोपी गौतम नवलखा के जमानत...
कोर्ट ने आरोपी गौतम नवलखा के जमानत आवेदन को किया खारिज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने सोमवार को भीमा-कोरेगांव के एल्गार परिषद मामले में आरोपी गौतम नवलखा के जमानत आवेदन को खारिज कर दिया है। नवलखा को इस मामले में 28 अगस्त 2018 को गिरफ्तार किया गया था। वर्तमान में नवलखा को नई मुंबई की तलोजा जेल में न्यायिक हिरासत में रखा गया है। विशेष न्यायाधीश राजेश क्षत्रिय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद नवखा को जमानत आवेदन को खारिज कर दिया। हालांकि जमानत को खारिज करने से जुड़ा विस्तृत आदेश उपलब्ध नहीं हो पाया है। पुणे जिले में 31 दिसंबर 2017 को आयोजित एल्गार परिषद के दौरान बड़े पैमाने पर भड़काऊ भाषण दिए गए थे। इसके बाद काफी हिंसक घटनाएं हुई थी। शुरुआत में पुणे पुलिस ने इस मामले की जांच की थी। कुछ समय बाद इस मामले की जांच एनआईए को सौप दिया गया था। इस मामले में एक दर्जन से अधिक सामाजिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।
Created On :   5 Sept 2022 9:11 PM IST