सदावर्ते को कोर्ट ने 18 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजा

Court sent Sadavarte to police custody till April 18
सदावर्ते को कोर्ट ने 18 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजा
प्रदर्शन मामला सदावर्ते को कोर्ट ने 18 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के मुंबई स्थित घर के बाहर प्रदर्शन से जुड़े मामले में आरोपी अधिवक्ता गुणरत्न सदावर्ते को अब सतारा की स्थानीय कोर्ट ने 18 अप्रैल तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। सदावर्ते को कोर्ट ने मराठा आरक्षण के संबंध में साल 2020 में  जारी प्रदर्शन को लेकर कथित रूप से आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल करने के मामले में पुलिस हिरासत में भेजा है।

सतारा सिटी पुलिस ने इस मामले को लेकर मामला दर्ज किया है। मुंबई की मजिस्ट्रेट कोर्ट से अनुमति लेने के बाद सतारा पुलिस सदावर्ते को गुरुवार को सतारा लेकर आयी थी। इसके बाद सदावर्ते को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया। मजिस्ट्रेट ने पुलिस के हिरासत आवेदन पर गौर करने के बाद सदावर्ते को 18 अप्रैल तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। सुनवाई के दौरान सरकारी वकील अंजुम पठान ने आरोपी सदवर्ते की 14 दिन की पुलिस हिरासत की मांग की। 

उन्होंने कहा कि पुलिस को आरोपी के आवाज का नमूना लेना है। इसके साथ ही पुलिस इस बात का भी पता लगाना चाहती है कि साल 2020 में कही आरोपी को आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल करने के लिए किसी ने उकसाया तो नहीं था। एक शख्स ने मराठा आरक्षण को लेकर टीवी चैनल के सामने आपत्ति जनक बात कहने के लिए सदावर्ते के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अधार पर सतारा पुलिस ने सदावर्ते के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। गौरतलब है कि एसटी महामंडल के हड़ताली कर्मचारियों का हाईकोर्ट में पक्ष रखने वाले सदावर्ते को पहले राकांपा प्रमुख पवार के घर के बाहर कर्मचारियों के प्रदर्शन के बाद गिरफ्तार किया गया था। 
 

Created On :   15 April 2022 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story