फैक्ट्री मालिक की पत्नी की हत्या करनेवाले आरोपी को आजीवन कारावास की सजा  

Court sentenced the accused who killed the wife of the factory owner to life imprisonment
फैक्ट्री मालिक की पत्नी की हत्या करनेवाले आरोपी को आजीवन कारावास की सजा  
कोर्ट फैक्ट्री मालिक की पत्नी की हत्या करनेवाले आरोपी को आजीवन कारावास की सजा  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे जिले में स्थित कल्याण कोर्ट ने एक फैक्ट्री मालिक की पत्नी की हत्या करनेवाले आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी मनोरंजन महकंद ने एकतरफा प्रेम के चलते फैक्ट्री मालिक की 35 वर्षीय पत्नी की हत्या कर दी थी। जिसे न्यायाधीश ने दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सरकारी वकील सचिन कुलकर्णी ने न्यायाधीश के सामने कहा कि आरोपी अंबरनाथ स्थिति फैक्ट्री में काम करता था। आरोपी अक्सर फैक्ट्री मालिक के घर आता-जाता रहता था। इस बीच आरोपी फैक्ट्री मालिक की पत्नी के प्रेम में पड़ गया। 24 मार्च 2016 को आरोपी ने देखा कि पीड़िता किसी से बात कर रही है। इससे नाराज आरोपी ने पीड़िता की छुरा घोपकर उसकी हत्या कर दी। न्यायाधीश ने अभियोजनपक्ष की ओर से पेश किए गए सबूतों पर गौर करने के बाद आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। 
 

Created On :   2 Jun 2022 9:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story