बच्चे के यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले के आरोपी को सुनाई 10 साल के कारावास की सजा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे की विशेष अदालत ने एक 35 वर्षीय व्यक्ति को तीन साल के बच्चे के यौन उत्पीड़न के लिए दोषी ठहराते हुए उसे दस साल के कारावास की सजा सुनाई है। विशेष न्यायाधीश एएन सिरसकर ने आरोपी को पाक्सो कानून व भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत दोषी ठहराते हुए कारावास की सजा के अलावा उस पर दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगया है।
सुनवाई के दौरान विशेष सरकारी वकील विजय मुंड़े ने न्यायाधीश के सामने कहा कि मामले से जुड़ा आरोपी नई मुंबई के तुर्भे इलाके का रहनावाला है। जबकि तीन साल का बच्चा उसके पड़ोस में रहता था। मामले से जुड़ी घटना मई 2018 में घटी थी। आरोपी पर लगे आरोपों को साबित करने के लिए अभियोनज पक्ष ने 11 गवाहों को पेश किया। जिनके बयान व दूसरे सबूतों पर गौर करने के बाद न्यायाधीश ने आरोपी को दोषी ठहराया और उसे दस साल के कारावास की सजा सुनाई।
Created On :   24 Feb 2023 7:06 PM IST