नर्स बन अस्पताल से चुराया था बच्चा, महिला को मिली एक साल की सजा

court verdict one year imprisonment to a fake nurse for stolen child
नर्स बन अस्पताल से चुराया था बच्चा, महिला को मिली एक साल की सजा
नर्स बन अस्पताल से चुराया था बच्चा, महिला को मिली एक साल की सजा

डिजिटल डेस्क,मुंबई। मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने नवजात शिशु को अस्पताल से चुरानेवाली महिला को एक साल के कारावास की सजा सुनाई है। 33 वर्षीय महिला ने एक अन्य महिला के साथ मिलकर जोगेश्वरी स्थित मनपा अस्पताल से रीटा यादव नाम की महिला के नवजात शिशु को चुराया था। यादव ने 5 मई 2007 को एक लड़के को जन्म दिया था। बच्चे के जन्म के दो दिन बाद नाजनीन शेख व नफीशा अंसारी नाम की महिलाओं ने खुद को नर्स बताकर यादव से कहा कि उसके बच्चे को बुखार है। इसलिए उसे विशेष उपचार देने के लिए अलग-अलग जगह पर ले जाना पड़ेगा।

तीन आरोपियों में एक की हो चुकी है मौत

इसके बाद यादव ने शेख को अपना बच्चा दे दिया। कुछ देर बाद जब यादव के परिवार वाले पूछताछ के लिए गए तो अस्पताल से बच्चा व नर्स दोनों गायब थे। इसके बाद यादव ने मेघवाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने शेख ,अंसारी व अनिशा नाम की महिलाओं को गिरफ्तार किया। प्रकरण को लेकर अंधेरी मैजिस्ट्रेट कोर्ट में आरोपपत्र दायर किया गया। मुकदमे की सुनवाई के दौरान अदालत ने मामले से जुड़े तथ्यों व पुलिस की ओर से पेश किए गए सबूतो और यादव की गवाही के आधार पर शेख को एक साल के जेल की सजा सुनाई और तीन हजार रुपए का जुर्माना लगाया।

अनिशा की मुकदमे की सुनवाई के दौरान हुई थी मौत

अनिशा की मुकदमे की सुनवाई के दौरान मौत हो गई थी। इसलिए उसका नाम इस मामले से हटा दिया गया था। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष अंसारी पर लगे आरोपों को साबित नहीं कर पाया। इसे देखते हुए सबूत के अभाव में कोर्ट ने अंसारी को बरी कर दिया।

Created On :   27 Dec 2017 10:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story