समाजसेवियों द्वारा बचाई गई गाय तथा बछडे की जान

Cow and calf saved by social workers
समाजसेवियों द्वारा बचाई गई गाय तथा बछडे की जान
पन्ना समाजसेवियों द्वारा बचाई गई गाय तथा बछडे की जान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना के समीपी ग्राम पुरूषोत्तमपुर में दिनांक १६ मई २०२२ की रात्रि ११ बजे जिले के समाजसेवी चाणक्य संतोष रैकवार को सूचना प्राप्त हुई कि एक गाय भूख प्यास से कमजोर स्थिति में एक बच्चे को जन्म देने के बाद बच्चादानी बाहर निकल आने से दर्द से बुरी तरह कराह रही है। जिस पर गौमाता की सहायता के लिए समासेवी चाणक्य रैकवार अपने साथियों साथियों सीपू रेले, लोकेंद्र, राज,ू लाला व भोला के साथ मौके पर पहुंचे और गाय का उपचार करते हुए गाय एवं बछडे को सुरक्षित किया गया। 


 

Created On :   17 May 2022 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story