सनकी युवक ने नाबालिग के गले पर चलाई ब्लेड , गंभीर रूप से घायल किशोरी अस्पताल में भर्ती 

Crazy young man fired a blade on the neck of a minor, seriously injured teenager hospitalized
सनकी युवक ने नाबालिग के गले पर चलाई ब्लेड , गंभीर रूप से घायल किशोरी अस्पताल में भर्ती 
 एक तरफा प्यार का मामला  सनकी युवक ने नाबालिग के गले पर चलाई ब्लेड , गंभीर रूप से घायल किशोरी अस्पताल में भर्ती 

डिजिटल डेस्क डिंडोरी । कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पथरिया में एक तरफा प्यार के चलते सनकी  युवक ने नाबालिग युवती पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना मंगलवार दोपहर की है । जब 23 साल के आरोपी युवक ने एक 17 साल की नाबालिक युवती के गले पर ब्लेड से हमला कर घायल कर दिया। जिससे नाबालिक युवती की हालत गंभीर है । वर्तमान में युवती को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा में लिया है। टी आई सीके सीरामे ने जानकारी देते हुए बताया कि एक तरफा प्यार के चलते आरोपी ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है ।आरोपी को पकड़ लिया गया।

Created On :   24 Aug 2021 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story