नेपाल से क्रेडिट कार्ड की जानकारी चोरी कर दिल्ली में होती थी ठगी, मुंबई पुलिस ने दबोचा

Credit card information stolen from Nepal used to be cheated in Delhi
नेपाल से क्रेडिट कार्ड की जानकारी चोरी कर दिल्ली में होती थी ठगी, मुंबई पुलिस ने दबोचा
नेपाल से क्रेडिट कार्ड की जानकारी चोरी कर दिल्ली में होती थी ठगी, मुंबई पुलिस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बैंक की सक्रियता के चलते मुंबई की मुलुंड पुलिस ने एक ऐसे मामले का भांडाफोड़ किया है, जिसमें नेपाल से विदेशियों के डेबिट/क्रेडिटकार्ड की जानकारी चुराकर दिल्ली से ठगी की जा रही थी। मामले में एक महिला समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक नेपाली नागरिक भी शामिल है। आरोपियों ने अब तक कितने लोगों को चूना लगाया है, इसकी छानबीन की जा रही है। दरअसल मुंबई के मुलुंड इलाके में चिकन की दुकान चलाने वाले सलीम खान नाम के एक शख्स ने इस्टेट बैंक ऑफ इंडिया से ईलेक्ट्रॉनिक डाटा कैप्चर (ईडीसी) मशीन ली थी। यह मशीन ग्राहकों से भुगतान हासिल करने के लिए ली गई थी। लेकिन खान की मशीन से विदेशी व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से 29 हजार 680 रुपए का भुगतान हुआ तो बैंक अधिकारियों का माथा ठनका उन्होंने पैसे का भुगतान रोक लिया और खान से इस बात के सबूत मांगे कि विदेशी ने उनकी दुकान पर आकर यह भुगतान किया है। इसके बाद ठगी की परतें खुलती गई और ठगी करने वाले एक अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ। 

विदेशी क्रेडिट कार्ड से 29 हजार का चिकन खरीदने पर खुली पोल 

आरोपियों के पास से पुलिस ने 9 ईडीसी मशीनें जब्त की हैं जिनमें से तीन मशीनों की जांच मे 38 विदेशी नागरिकों के कार्ड का इस्तेमाल कर 234 ट्रांजैक्शन का खुलासा हुआ है। मामले में खान के साथ गिरफ्तार लोगों में सूरज सिंह, रूपेश गांधरे, सोनिका वाशानी, सचिन कुमार सिंहऔर सुरेश केसी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक खान ने अपनी ईडीसी मशीन मुलुंड में रहने वाले सूरज सिंह को दे दी थी। सिंह से मशीन गांधारे को मिली और उसने यह मशीन सोनिका को सौंप दी और सोनिका से यह बालकृष्ण सिंह नाम के आरोपी तक पहुंची। इसके बाद नेपाल का रहने वाला सुरेश विदेशियों के डेबिट/क्रेडिट कार्ड की जानकारी देता और बालकृष्ण उसका इस्तेमाल कर पैसे दूसरे खातों में ट्रांसफर कर देता। लेकिन चिकन के लिए विदेशी केड्रिट कार्ड से 29 हजार से ज्यादा रुपयों के भुगतान होने पर बैंक अधिकारियों का माथा ठनका और उन्होंने खान से लेनदेन के सबूत मांगे और संतोषजनक जवाब न मिलने पर मामले की जानकारी पुलिस को दे दी।

इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को मुंबई, दिल्ली और नेपाल से दबोच लिया। खान ने बताया कि कार्ड का इस्तेमाल करने के बाद जो रकम उसके खाते में आती थी उसमें से वह 15 फीसदी अपना हिस्सा रख लेता था और बाकी रकम सूरज के खाते में भेज देता था। वह दूसरे आरोपियों को उनका हिस्सा देता था। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय दराडे ने बताया कि मामले में कुछ और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

Created On :   3 Nov 2020 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story