- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Crime: 5 accused arrested during make planning of robbery
दैनिक भास्कर हिंदी: Crime : घर में घुसकर नकदी व आभूषण उड़ाए, डकैती की योजना बना रहे 5 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ऑटोरिक्शा चालक के घर से किसी ने नकदी और आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। प्रकरण यशोधरा नगर थाने में दर्ज किया गया है। वांजरा स्थित शिवनगर निवासी शेख यूसुफ शेख अब्दुल गनी (52), है। यूसुफ ऑटोरिक्शा चालक है। 10 जून 2020 को यूसुफ परिवार के साथ मध्यप्रदेश के जुनारदेव गया था। वहं से 12 जून को वापस लौटा। इसी दौरान किसी ने उसके निर्माणाधीन मकान की पहली मंजिल से मकान में प्रवेश किया और अलमारी से 35 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण, इस प्रकार कुल 1 लाख 21 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया।
ट्रांसपोर्ट व्यवसायी पर हमला
वहीं एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के साथ मारपीट कर घातक शस्त्र से हमला कर गंभीर जख्मी किए जाने का मामला सामने आया है। वाड़ी पुलिस ने ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की शिकायत पर आरोपी कमलेश सहित चार आरोपियों के खिलाफ धारा मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वाड़ी निवासी प्रमोदसिंह मंगलसिंह गत 12 जून को जब दोपहर में वाड़ी स्थित कार्यालय में बैठे थे तभी आरोपी कमलेश और उसके तीन साथियों ने उन्हें कार्यालय से बाहर बुलाया और गणेश भोजनालय के सामने, अमरावती रोड पर उनके साथ मारपीट तथा किसी घातक शस्त्र से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। आरोपियों ने प्रमोद सिंह के सीने, पेट पर वार किए। घायल प्रमोद सिंह को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। प्रमोद सिंह के पिता मंगल भरतप्रसाद सिंह (70), पापुलर हाउसिंग सोसायटी, प्लाट नं.-145, वाड़ी नाका क्र.-10, नागपुर निवासी की शिकायत पर वाडी पुलिस ने आरोपी कमलेश और उसके साथियों के खिलाफ 326,323,504,34 के तहत मामला दर्ज किया है।
तड़ीपार आरोपी को घर पहुंचने से पहले पुलिस ने दबोचा
उधर अपराध शाखा पुलिस विभाग के यूनिट 4 ने शनिवार की तड़के वाठोडा क्षेत्र से एक शातिर अपराधी को धरदबोचा। आरोपी बिना पुलिस की अनुमति के शहर में घूम रहा था। पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि आरोपी अपने घर पहुंचने वाला है। पुलिस ने उसे घर पहुंचने के पहले ही धरदबोचा। गिरफ्तार आरोपी का नाम रामू उर्फ सोनू हीरामन वनवे (29) है। आरोपी को साईंनगर से गिरफ्तार किया गया। रामू दो वर्ष के लिए तड़ीपार है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक मेश्राम दस्ते के साथ हत्या और संपत्ति विवाद के प्रकरण से जुड़े अपराधियों की खोजबीन कर रहे थे। इस दौरान पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि, तड़ीपार होने के बाद भी रामू शहर में घूम रहा है। आरोपी पर हत्या, लूटपाट, घातक शस्त्र लेकर उत्पात मचाने सहित 6 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
ट्रक जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार
अजनी से लोहा चुराकर कबाड़ी को एक रेल कर्मचारी की मदद से बेचने के मामले में आरपीएफ ने ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है। ट्रक जब्त कर लिया है। ट्रक डाइवर का नाम नितीन मोहरकर (40), निवासी यवतमाल है। इसके अलावा नागपुर रेल मंडल में ऑफिस सुपरिटेंडेंट राजकुमार निखारे समेत 2 आरोपियों को 3 दिन की पुलिस हिरासत के बाद रेलवे कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल रवाना कर दिया। हाल ही में रेलवे से लोहा चोरी का मामला उजागर हुआ है। जिसमें रेलवे कर्मचारी की मदद से ही लोहा चोरी को अंजाम देने का मामला सामने आया था। आरपीएफ ने इस मामले में रेलवे कर्मचारी समेत कबाड़ी व्यवसायी और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया था। शनिवार को लोहा लेकर जाने के लिए इस्तेमाल किया गया ट्रक व ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। 20 फीट के पाइप ले जाने के लिए आरोपियों ने ट्रक (एम.एच.-40/5714) का इस्तेमाल किया था। आरपीएफ ने ट्रक की तलाश शुरू की थी। जल्द ही घाट रोड परिसर से ट्रक को बरामद कर ड्राइवर नितीन को भी हिरासत में ले लिया गया।
भतीजों को मारने का इंतजार कर रहा चाचा गिरफ्तार
संपत्ति विवाद में चाचा को इतना गुस्सा आया गया कि, वह तलवार लेकर अपने भतीजों के आने का इंतजार करने लगा। पुलिस के गश्तीदल को वह संदिग्ध हालत में खड़ा दिखाई देने पर उससे पूछताछ में उसकी कमर में तलवार की मूंठ नजर आने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम सुनील निंबाजी डोंगरे (55), अमर ज्योति नगर, जरीपटका निवासी है। पुलिस की सूझबूझ से एक बड़ी अनहोनी टल गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुनील का उसके भतीजों से संपत्ति को लेकर विवाद होने पर उन्होंने सुनील के साथ मारपीट की। गुस्से में आकर सुनील अपने घर से छोटी तलवार लेकर बाहर आया था। पुलिस ने गश्त दल ने उसे पकड़ा और पूछताछ की तो सुनील ने पुलिस को बताया कि, भतीजों ने उसके साथ मारपीट की। इसका बदला लेना चाहता था। पुलिस ने उसके गुस्से को शांत किया। उसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने तलवार जब्त की है। जरीपटका के वरिष्ठ थानेदार खुशाल तिजारे के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक एस.जी. बजवलकर, हवलदार हरिशचंद्र भट, नायब सिपाही उमेश सांगले, सिपाही संदीप वानखेड़े और छत्रपाल चौधरी ने कार्रवाई में सहयोग किया।
गैस सिलेंडर की कालाबाजारी, आरोपी रंगेहाथ पकड़ा गया
उधर घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम इसराइल करीम शेख (52), मातापुरा कलमेश्वर वार्ड क्र.-17 निवासी है। इसराइल पर घरेलू गैस सिलेंडरों से छोटे व्यावसायिक सिलेंडरों में री-फिल कर तय कीमत से अधिक दाम पर बेचने का आरोप था। ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर उसे रंगेहाथ धरदबोचा। पुलिस सूत्रों के अनुसार मातापुरा, कलमेश्वर में इसराइल द्वारा अवैध तरीके से री-फिल कर छोटे व्यावसायिक गैस सिलेंडर बेचने की सूचना अपराध शाखा दस्ते को सावनेर उप-विभाग में गश्त के दौरान मिली। तहसील कार्यालय कलमेश्वर के आपूर्ति विभाग के अधिकारी को साथ लेकर दस्ते ने छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान आरोपी इसराइल करीम शेख घर में नोजल की मदद से छोटे व्यावसायिक गैस सिलेंडर में अवैध तरीके से गैस भरते हुए रंगेहाथ पाया गया। आरोपी के घर से 6 घरेलू सिलेंडर, 2 छोटे व्यावसायिक गैस सिलेंडर, 1 री-फिलिंग नोजल, 1 वजन काटा, 1 पाना सहित 9,400 रुपए का माल पुलिस ने जब्त किया। कलमेश्वर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
डकैती की योजना बना रहे 5 आरोपी गिरफ्तार
वहीं रेलवे पुल के नीचे बैठकर डकैती की योजना बना रहे 5 आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा। एक आरोपी भागने में सफल हो गया। गिरफ्तार आरोपियों पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। सभी आरोपियों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार तहसील थाने के हवलदार लक्ष्मण गजानन शेंडे सहयोगियों के साथ गश्त पर थे। शुक्रवार को देर रात गश्त के दौरान हवलदार शेंडे को सूचना मिली कि, डोबी नगर परिसर में रेलवे पुल के नीचे बैठकर कुछ लोग डकैती डालने की तैयारी कर रहे हैं। शेंडे ने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी सागर राजेश गौर (24), टिमकी, प्रकाश उर्फ पक्या विठोबाजी हेडाऊ (27), नंगा पुतला, विजेंद्र उर्फ सोनू दिलीप वर्मा (26), विनोबा भावे नगर, कैलास गणेश गौर (24) यादव नगर, गुंजन उर्फ चिंटू विश्वजीत हुमणे (25) और फुरकान खान रमजान खान (35), डोबी नगर निवासी को घेराबंदी कर धरदबोचा।
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 1345 अंकों की बढ़त, निफ्टी 16000 के पार बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (17 मई 2022, मंगलवार) जबरदस्त बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,344.63 अंक यानी कि 2.54 फीसदी की जबरदस्त बढ़त के साथ 54,318.47 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 417 अंक यानी कि 2.63 फीसदी की तेजी के साथ 16,259.30 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं बैंक निफ्टी 794.30 अंको की बढ़त के साथ 34301.90 पर बंद हुआ। क्षेत्र विशेष के सारे सूचकांकों में तेजी रही। मेटल सूचकांक में 6 % तथा ऑटो, बैंक, आयल एंड गैस, आईटी, कैपिटल गुड्स एंड एफएमसीजी सूचकांक में 2-3 % की वृद्धि हुई। निफ्टी के शेयरों में हिंडाल्को, टाटा स्टील, कोल इंडिया, जेएसडब्लू स्टील एवं ओएनजीसी में सबसे अधिक तेजी रही।
दैनिक चार्ट पर डोजी बनने के बाद बुलिश मारबोजु कैंडल बना है जो आनेवाले सत्रों के लिये ट्रेंड रिवर्सल का संकेत दे रहा है। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने होरिजेंटल लाइन पर ब्रेकआउट दिया है जो नीचे के स्तरों से खरीदारी दर्शाता है। निफ्टी 21 एवं 50 दिनों के एचएमए के ऊपर टिक पाया है, वो भी मार्केट के ऊपर जाने का ही संकेत दे रहा है।
मोमेन्टम संकेतक आरएसआई तथा स्टॉकस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं एवं ओवेरसोल्ड जोन से रिवर्स हुए हैं जो निफ्टी में भी रिवर्सल का संकेत है। निफ्टी का सपोर्ट 15800 पर है एवं 16400 एक तात्कालिक अवरोध हो सकता है।इस स्तर को पार करने के पश्चात नई खरीदारी आ सकती है। बैंक निफ्टी में सपोर्ट 33800 तथा अवरोध 35500 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 262 अंक की बढ़त के साथ 53,236 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 87 अंक की तेजी के साथ 15,929 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
रिसर्च एनालिस्ट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अजय देवगन लेकर आ रहे हैं बंगाली क्राइम थ्रिलर सीरीज
दैनिक भास्कर हिंदी: अब ऑनलाईन होगी अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना के मामलो की सुनवाई
दैनिक भास्कर हिंदी: अकोला : मामूली बात पर पिटाई , घायल की मौत , पिता पुत्रों पर अपराध दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: साइबर क्राइम - मुंबई क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूँ ;आप हमें रुपए भेजो, वरना करेंगे कार्रवाई ; स्टेट साइबर सेल अलर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: डंडा नहीं दिया तो गुस्साए आरोपियों ने कर दी पूरे परिवार की पिटाई, चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस फिर भी अपराधियों के हौसले बुलंद