- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Crime reports: 2 proprietors showing fake entry arrested, Deadly attack on three youths in a minor dispute
दैनिक भास्कर हिंदी: Crime reports : फर्जी एंट्री दिखाने वाले 2 प्रोप्राइटर गिरफ्तार, मामूली विवाद में तीन युवकों पर जानलेवा हमला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर आसूचना महानिदेशालय (नागपुर) जोनल यूनिट की औरंगाबाद रीजनल यूनिट ने फर्जी चालान बनाने के मामले में दो प्रोप्राइटर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, फर्जी चालान बनाने वालों के खिलाफ जारी मुहिम में औरंगाबाद रीजनल यूनिट ने 3 और 4 दिसंबर काे मुखबिर की सूचना पर औरंगाबाद में कई जगह छापामार कार्रवाई की। बड़ी मात्रा में दस्तावेज, डायरी और शीट बरामद किए गए। जांच में सामने आया कि फर्जी चालान बनाकर इन फर्म द्वारा हजारों व्यवहार दिखाए गए। बही खातों से फर्जीवाड़ा उजागर हो गया। दोनों ही प्रोप्राइटर ने फर्जी चालान बनाने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि उनको कमीशन का लालच देकर ऐसा करवाया गया था। दोनों ही फर्म के प्रोप्राइटर ने 170.35 करोड़ रुपए के फर्जी चालान के आधार पर 32.76 करोड़ रुपए का लाभ ले लिया। इसमें 18.66 करोड़ रुपए का व्यवहार बिना चालान और बिना सामान के बुक में दिखाकर क्रेडिट लिया है। 14.10 करोड़ रुपए के मामले में यह पता चला कि फर्जी चालान छापकर उसका लाभ लिया गया है। औरंगाबाद रीजनल यूनिट ने दोनों ही फर्म के प्रोप्राइटर को 132 एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। न्यायालय ने 19 दिसंबर तक उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
मामूली विवाद में तीन युवकों पर जानलेवा हमला, तीन गिरफ्तार
खेत पहुंचने वाले मार्ग पर जुआ खेल रहे युवाओं को टोकने पर आहत होकर परिसर की टामन गैंग के सदस्यों ने खेत मालिक व उसके दो दोस्तों पर धारधार शस्त्र से हमला कर दिया। घटना शुक्रवार की रात करीब 8 बजे के दौरान हुई। शनिवार को दोपहर बाद रामटेक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ घंटे बाद ही मामले में लिप्त 10 में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। नगरधन निवासी फरियादी राम धोपटे ने रामटेक पुलिस स्टेशन में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि, भूषण सरोदे ने टामन गैंग के कुछ सदस्यों को सड़क पर जुआ खेलने से मना किया था। इससे आहत होकर आकाश बंधाटे और राजेश उर्फ टायगर और भूषण के बीच होटल लव प्वाइंट नगरधन के सामने शुक्रवार की दोपहर मामूली विवाद हुआ था। भूषण ने अपने मित्र राम धोपटे को फोन कर वहां बुलाने पर वह अपने भाई आकाश धोपटे के साथ मौके पर पहुंचा। इस पर आकाश बंधाटे ने तीनों को देख लेने की धमकी दी। शुक्रवार की रात 8 बजे भूषण अपने मित्र राम धोपटे, राकेश सरोदे के दुर्गा चौक स्थित टी स्टाॅल के सामने बैठा था। इस बीच टामन गैंग के 4-5 युवक वहां पहुंचे और धारदार हथियार से राम धोपटे पर हमला बोल दिया। वहीं बीच-बचाव करने पहुंचे भूषण और राजू पर भी हमला कर दिया। सूचना मिलते ही रामटेक के पुलिस निरीक्षक दिलीप ठाकुर दलबल सहित मौके पर पहुंचे। शनिवार की सुबह मनीष नगरे (24), विजय बंधाटे(23) दोनों नगरधन निवासी और मनीष शेंद्रे (24), बेलडोंगरी निवासी को गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपी गिरफ्त से बाहर है। आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 307, 343, 147, 148, 149 व सहधारा 4/25 भारतीय शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच नए पुलिस निरीक्षक प्रमोद मक्केश्वर, पुलिस निरीक्षक दिलीप ठाकुर, सहायक पुलिस निरीक्षक भुते, उप पुलिस निरीक्षक बारंगे, भुते, कैलाश पटिये, नगरधन के पुलिस पाटील नितेश सावरकर कर रहे हैं।
पुलिस की सतर्कता से 4 मवेशियों को छुड़ाया
जूना कामठी पुलिस स्टेशन अंतर्गत शनिवार तड़के 3.45 बजे के दौरान पेट्रोलिंग कर रहे दल को पिकअप वाहन क्रमांक एमएच-16, सीसी-1723 कमसरी बाजार से कामठी की ओर आते नजर आया। मच्छीपुल पर पुलिस ने चालक को वाहन रोकने का इशारा किया तो आरोपी रफ्तार से कादर झंडा, जूनी खलासी लाइन की ओर भागने लगा। पुलिस ने पीछा करना शुरू किया तो भाजीमंडी दरगाह के पास चालक छोड़कर फरार हो गया। तलाशी लेने पर गाड़ी में 4 मवेशी निर्दयतापूर्वक बंधे नजर आए। मवेशियों को छुड़ाकर गौशाला भेजा गया। वाहन सहित कुल 4 लाख 90 हजार का माल जब्त किया गया। कार्रवाई कार्यवाहक पुलिस निरीक्षक राधेपाल के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारी अश्विन साखरकर, धर्मेंद्र राऊत, नरेश जांभुलकर, इशांत कांबले, विक्की गजभिये आदि ने की।
फोर व्हीलर बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी
खरीदी-बिक्री साइट पर कार का सौदा युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 से 26 नवंबर 2020 के दौरान बुधवारीपेठ, उमरेड निवासी अंकुश वसंता वाघमारे (25) को ओएलएक्स नामक साइट पर स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमएच- 12, केई-3240 पसंद आई। संबंधित मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर डेढ़ लाख में कार बेचने का सौदा तय हुआ। आॅनलाइन पेमेंट के जरिए संबंधित मोबाइल नंबर पर अंकुश ने करीब 1 लाख 12 हजार रुपए ट्रांसफर किए। इसके बाद भी आरोपी ने गाड़ी नहीं भेजते हुए टालमटोल करने लगा। ठगी का एहसास होने पर अंकुश ने उमरेड पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज की। संबंधित मोबाइल क्रमांक धारक के खिलाफ भादंवि की धारा 420, सहधारा 66 (ड) साइबर क्राइम अधिनियम के तहत उमरेड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। आरोपी की तलाश व आगे की जांच पुलिस निरीक्षक विलास काले कर रहे हैं।
एटीएम में तोड़फोड़, 1 लाख 10 हजार चुरा ले गए चोर
नया पुलिस स्टेशन अंतर्गत कलमना मार्ग स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से 3 दिसंबर की सुबह करीब 7.30 बजे के दौरान एटीएम में तोड़फोड़ कर अज्ञात अारोपी करीब 1 लाख 10 हजार नकद ले उड़े। मामले की शिकायत शनिवार 5 दिसंबर को दर्ज की गई। बताया जा रहा है कि, तीन नकाबपोश ने एटीएम के कुछ पार्ट्स तोड़कर मशीन काे नुकसान पहुंचाया। इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सर्विस के जिला मैनेजर नागपुर निवासी जीतेंद्र अासाराम बसखेड़ा (34) की शिकायत पर पुलिस ने धारा 379, 427, 34 के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों की तलाश व आगे की जांच नया थाना पुलिस कर रही है।
मानसिक तनाव के चलते फांसी लगाकर की आत्महत्या
मानसिक तनाव के चलते यहां म्हाड़ा कॉलोनी निवासी दीपक रतनसिंह तिवारी (45) ने शनिवार को सुबह रसोईघर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दीपक ट्रिपल आईटी शैक्षणिक संस्था में सुपरवाइजर था। पुलिस के अनुसार सुबह 5 बजे पत्नी किरण और उनकी बड़ी पुत्री दिया (15) टहलने गई थीं। छोटी पुत्री रिया (13) और दीपक बेडरूम में सो रहे थे। टहलकर घर वापस आने पर दीपक रसोईघर में नायलॉन की रस्सी से लटके नजर आए। घबराई मां-बेटी ने तुरंत आजू-बाजू के लोगों को बुलाकर दीपक को फंदे से नीचे उतारा और डॉ. रमन चौधरी के अस्पताल ले गए, जहां डॉ. चौधरी ने जांच के बाद दीपक को मृत घोषित कर दिया। बुटीबोरी पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।
डकैती की योजना बना रहे नाबालिग सहित 3 पकडे़ गए
शनिवार के तड़के कपिल नगर पुलिस ने सनसिटी की खंडहरनुमा इमारत में छापा मारकर नाबालिग समेत तीन युवकों को डकैती की योजना बनाते हुए दबोच लिया। एक आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया। प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से घातक सामग्री जब्त की गई। पुलिस के अनुसार तड़के साढ़े तीन बजे हवलदार बंडू कलंबे सहयोगी कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें किसी ने फोन कर गुप्त जानकारी दी कि, सनसिटी की खंडहरनुमा इमारत में घातक शस्रों से लैस कुछ युवक बैठे हैं और कसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस ने परिसर को घेर लिया और छापा मारकर अंगुलीमाल नगर निवासी आकाश पुरुषोत्तम चिंचखेड़े (28), म्हाड़ा कालोनी निवासी बादल मनोज कोल्हे (19) को एक नाबालिग के साथ डकैती की योजना बनाते हुए रंगेहाथ धरदबोचा है। एक आरोपी हनी एंथोनी (25), नारा निवासी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया। गिरफ्तार आरोपियों से दो चाकू, रस्सी, मिर्ची पाउडर, डंडा आदि जब्त किया गया। जांच जारी है।
दो युवकों की हत्या का प्रयास
दो युवकों पर चाकू से हमला कर उनकी हत्या का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। घटनाएं वाठोड़ा और हिंगना क्षेत्र में हुईं। वाठोड़ा में शराब नहीं पिलाने पर आरोपी ने युवक पर चाकू से हमला किया। हिंगना में दोस्त के साथ गाली-गलौज कर थप्पड़ मारने पर हमला किया गया। आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार प्लॉट नं.-129, अबु मियां नगर, टाॅवर के पास वाठाेड़ा निवासी ऋषिकांत कापसे पर गत 3 दिसंबर को चाकू से हमला कर उसकी हत्या का प्रयास किया गया। ऋषिकांत ने पुलिस को बताया कि, वह कबाड़ बेचकर घर जा रहा था। इस दौरान आरोपी अप्पू तांगडे उसे अबु मियां नगर में टॉवर की इलेक्ट्रिक डिपी के पास मिला। तांगडे ने उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब उसने शराब पिलाने से इंकार किया, तो अप्पू उससे विवाद करने लगा। विवाद बढ़ने पर चाकू से शरीर पर कई जगह वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायल ऋषिकांत किशोर कापसे की शिकायत पर वाठोड़ा पुलिस ने अप्पू तांगडे पर पहले साधारण मारपीट के तहत मामला दर्ज किया था। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया।
दो साल बाद वाहन चालक पर मामला दर्ज
जरीपटका क्षेत्र में दो साल पहले एक दोपहिया वाहन चालक ने सड़क पार कर रहे एक 54 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी थी। घायल व्यक्ति की मेयो अस्पताल में उपचार के दौरान करीब एक माह बाद मौत हो गई थी। जरीपटका पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया था। इस मामले में करीब दो साल बाद अब पुलिस ने 4 दिसंबर 2020 को आरोपी वाहन चालक बॉबी डिसेल हासिम डिसूजा, मोहनगर निवासी के खिलाफ धारा 279, 337, 338, 304(अ) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार जरीपटका क्षेत्र निवासी हंसराज रामदास हिरेखन (54) को 19 अप्रैल 2018 को तड़के करीब 3.45 बजे कामठी रोड पर गुरुद्वारा के सामने पुलिया के पास सड़क पार करते समय दोपहिया वाहन क्र.-एम.एच.-31-बी.डी.-5460 के चालक बॉबी ने लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारी थी। गंभीर रूप से जख्मी हंसराज को उपचार के लिए मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान 3 मई 2018 को उसकी मौत होने की सूचना मिलने पर जरीपटका पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया था। मामले की करीब दो साल छानबीन के बाद अब जरीपटका पुलिस ने आरोपी दोपहिया वाहन चालक बॉबी डिसूजा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फरार आरोपी बॉबी की तलाश कर रही है।
स्वास्थ्य योजना: आरोग्य संजीवनी पॉलिसी खरीदने के 6 फ़ायदे
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आरोग्य संजीवनी नीति का उपयोग निस्संदेह कोई भी व्यक्ति कर सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह बिल्कुल सस्ती है और फिर भी आवेदकों के लिए कई गुण प्रदान करती है। यह रुपये से लेकर चिकित्सा व्यय को कवर करने में सक्षम है। 5 लाख से 10 लाख। साथ ही, आप लचीले तंत्र के साथ अपनी सुविधा के आधार पर प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। आप ऑफ़लाइन संस्थानों की यात्रा किए बिना पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर सकते हैं। आरोग्य संजीवनी नीति सामान्य के साथ-साथ नए जमाने की उपचार सेवाओं को भी कवर करने के लिए लागू है। इसलिए, यह निस्संदेह आज की सबसे अच्छी स्वास्थ्य योजनाओं में से एक है।
• लचीला
लचीलापन एक बहुत ही बेहतर पहलू है जिसकी किसी भी प्रकार की बाजार संरचना में मांग की जाती है। आरोग्य संजीवनी पॉलिसी ग्राहक को अत्यधिक लचीलापन प्रदान करती है। व्यक्ति अपने लचीलेपन के आधार पर प्रीमियम का भुगतान कर सकता है। इसके अलावा, ग्राहक पॉलिसी के कवरेज को विभिन्न पारिवारिक संबंधों तक बढ़ा सकता है।
• नो-क्लेम बोनस
यदि आप पॉलिसी अवधि के दौरान कोई दावा नहीं करते हैं तो आरोग्य संजीवनी पॉलिसी नो-क्लेम बोनस की सुविधा देती है। उस स्थिति में यह बोनस आपके लिए 5% तक बढ़ा दिया जाता है। आपके द्वारा बनाया गया पॉलिसी प्रीमियम यहां आधार के रूप में कार्य करता है और इसके ऊपर यह बोनस छूट के रूप में उपलब्ध है।
• सादगी
ग्राहक के लिए आरोग्य संजीवनी पॉलिसी को संभालना बहुत आसान है। इसमें समान कवरेज शामिल है और इसमें ग्राहक के अनुकूल विशेषताएं हैं। इस पॉलिसी के नियम और शर्तों को समझने में आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। इससे पॉलिसी खरीदना आसान काम हो जाता है।
• अक्षय
आरोग्य संजीवनी स्वास्थ्य नीति की वैधता अवधि 1 वर्ष है। इसलिए, यह आपके लिए अपनी पसंद का निर्णय लेने के लिए विभिन्न विकल्प खोलता है। आप या तो प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं या योजना को नवीनीकृत कर सकते हैं। अंत में, आप चाहें तो योजना को बंद भी कर सकते हैं।
• व्यापक कवरेज
यदि कोई व्यक्ति आरोग्य संजीवनी पॉलिसी के साथ खुद को पंजीकृत करता है तो वह लंबा कवरेज प्राप्त कर सकता है। यह वास्तव में स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों से संबंधित बहुत सारे खर्चों को कवर करता है। इसमें दंत चिकित्सा उपचार, अस्पताल में भर्ती होने के खर्च आदि शामिल हैं। अस्पताल में भर्ती होने से पहले से लेकर अस्पताल में भर्ती होने के बाद तक के सभी खर्च इस पॉलिसी द्वारा कवर किए जाते हैं। इसलिए, यह नीति कई प्रकार के चिकित्सा व्ययों के खिलाफ वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक समग्र दृष्टिकोण है।
• बजट के अनुकूल
आरोग्य संजीवनी स्वास्थ्य योजना एक व्यक्ति के लिए बिल्कुल सस्ती है। यदि आप सीमित कवरेज के लिए आवेदन करते हैं तो कीमत बिल्कुल वाजिब है। इसलिए, जरूरत पड़ने पर आप अपने लिए एक अच्छी गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य देखभाल का विकल्प प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आरोग्य संजीवनी नीति समझने में बहुत ही सरल नीति है और उपरोक्त लाभों के अलावा अन्य लाभ भी प्रदान करती है। सभी सामान्य बीमा कंपनियां ग्राहकों को यह पॉलिसी सुविधा प्रदान करने के लिए बाध्य हैं। हालांकि, यह सरकार द्वारा प्रायोजित नहीं है और ग्राहक को इस पॉलिसी की सेवाएं प्राप्त करने के लिए भुगतान करना होगा। इसके अलावा, अगर वह स्वस्थ जीवन शैली का पालन करता है और उसे पहले से कोई मेडिकल समस्या नहीं है, तो उसे इस पॉलिसी को खरीदने से पहले मेडिकल टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है। हालाँकि, इस नीति के लिए आवेदन करते समय केवल नीति निर्माताओं को ही सच्चाई का उत्तर देने का प्रयास करें।
SSC MTS Cut Off 2023: जानें SSC MTS Tier -1 कटऑफ और पिछले वर्ष का कटऑफ
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत में केंद्रीय सरकारी नौकरियों की मुख्य भर्तियों हेतु अधिसूचना तथा भर्तियों हेतु परीक्षा का आयोजन करता रहा है। हाल ही में एसएससी ने SSC MTS और हवलदार के लिए अधिसूचना जारी किया है तथा इस भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन भी 18 जनवरी 2023 से शुरू हो चुके हैं और यह ऑनलाइन आवेदन 17 फरवरी 2023 तक जारी रहने वाला है। आवेदन के बाद परीक्षा होगी तथा उसके बाद सरकारी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
एसएससी एमटीएस भर्ती हेतु परीक्षा दो चरणों (टियर-1 और टियर-2) में आयोग के द्वारा आयोजित की जाती है। इस वर्ष आयोग ने Sarkari Job एसएससी एमटीएस भर्ती के तहत कुल 12523 पदों (हवलदार हेतु 529 पद) पर अधिसूचना जारी किया है लेकिन आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार भर्ती संख्या अभी अनिश्चित मानी जा सकती है। आयोग के द्वारा एसएससी एमटीएस भर्ती टियर -1 परीक्षा अप्रैल 2023 में आयोजित की जा सकती है और इस भर्ती परीक्षा हेतु SSC MTS Syllabus भी जारी कर दिया गया है।
SSC MTS Tier 1 Cut Off 2023 क्या रह सकता है?
एसएससी एमटीएस कटऑफ को पदों की संख्या तथा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या प्रभवित करती रही है। पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष भर्ती पदों में वृद्धि की गई है और संभवतः इस वर्ष आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है तथा इन कारणों से SSC MTS Cut Off 2023 बढ़ सकता है लेकिन यह उम्मीदवार के वर्ग तथा प्रदेश के ऊपर निर्भर करता है। हालांकि आयोग के द्वारा भर्ती पदों की संख्या अभी तक सुनिश्चित नहीं कि गई है।
SSC MTS Tier 1 Expected Cut Off 2023
हम आपको नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से वर्ग के अनुसार SSC MTS Expected Cut Off 2023 के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं-
• वर्ग कटऑफ
• अनारक्षित 100-110
• ओबीसी 95 -100
• एससी 90-100
• एससी 80-87
• पुर्व सैनिक 40-50
• विकलांग 91-95
• श्रवण विकलांग 45-50
• नेत्रहीन 75-80
SSC MTS Cut Off 2023 – वर्ग के अनुसार पिछले वर्ष का कटऑफ
उम्मीदवार एसएससी एमटीएस भर्ती हेतु पिछले वर्षों के कटऑफ को देखकर SSC MTS Cut Off 2023 का अनुमान लगा सकते हैं। इसलिए हम आपको उम्मीदवार के वर्गों के अनुसार SSC MTS Previous Year cutoff के बारे में निम्नलिखित टेबल के माध्यम से बताने जा रहे हैं-
• वर्ग कटऑफ
• अनारक्षित 110.50
• ओबीसी 101
• एससी 100.50
• एससी 87
• पुर्व सैनिक 49.50
• विकलांग 93
• श्रवण विकलांग 49
• नेत्रहीन 76
SSC MTS के पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 11994 मल्टीटास्किंग और 529 हवलदार के पदों को भरा जाएगा। योग्यता की बात करें तो MTS के लिए उम्मीदवार को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा हवलदार के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता यही है।
ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह बेहद ही जरूरी है, कि परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से करें और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करें।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Delhi Violence: प्रदर्शन के दौरान आगजनी और फायरिंग करने वाले 20 गुनहगारों की तस्वीर आई सामने, क्राइम ब्रांच कर रही तलाश
दैनिक भास्कर हिंदी: मेरे लिए दिल्ली क्राइम हमेशा से विजेता रहा है : शेफाली शाह
दैनिक भास्कर हिंदी: Crime : लुटेरों ने पथराव कर आधी रात को हिरकणी बस रोकी, कुल्हाड़ी से युवक का अंगूठा काट दिया
दैनिक भास्कर हिंदी: अमेरिका में एक दशक के दौरान नफरत भरे अपराध सबसे ज्यादा : एफबीआई
दैनिक भास्कर हिंदी: City Crime : गिट्टीखदान थाने के डीबी रूम में दो पुलिसकर्मी भिड़े