Nagpur News: उद्धव का मराठी प्रेम यानी चुनाव के पहले की राजनीतिक नौटंकी-बावनकुले

उद्धव का मराठी प्रेम यानी चुनाव के पहले की राजनीतिक नौटंकी-बावनकुले
  • मुंबई में हुई सभा को लेकर दी प्रतिक्रिया
  • कहा-मराठी केवल भावना में तैयार होनेवाली अस्मिता नहीं है

Nagpur News मराठी को लेकर शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे व महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे की सभा को राजस्वमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने महज एक दिखावा ठहराया है। बावनकुले ने कहा है-उद्धव ठाकरे का मराठी प्रेम महज चुनाव के पहले की राजनीतिक नौटंकी है। मराठी केवल भावना में तैयार होनेवाली अस्मिता नहीं है। शनिवार को उद्धव व राज ठाकरे ने मुंबई में सभा में मराठी को लेकर महायुति सरकार पर वार किया।

हिंदी अनिवार्यता संबंधी परिपत्रक वापस लिए जाने के बाद ठाकरे भाइयों ने विजय सभा ली। उसमें राकांपा शरद गुट के अलावा अन्य कुछ संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। ठाकरे भाइयों ने राजनीतिक तौर पर भी एकजुट रहने का आवाहन किया है। इस विषय पर कई प्रतिक्रियाएं व्यक्त की जा रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे बावनकुले ने सोशल मीडिया एक्स पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा-मराठी के नाम पर उद्धव ने सत्ता खोने का शोकगीत गाया है। वर्ष 2022 में कक्षा पहली से हिंदी अनिवार्य करने संबंधी रिपोर्ट को राज्य सरकार ने स्वीकार किया था। उस समय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे थे। उन्होंने रिपोर्ट स्वीकार किए जाने के संबंध में उत्तर नहीं दिया है।

मराठी केवल भावना में तैयार होनेवाली अस्मिता नहीं है। वह नीति में दिखनी चाहिए । बावनकुले ने कटाक्ष करते हुए लिखा है-सत्ता में रहते हुए जिन्होंने मराठी व्यक्ति को सीमापार किया वह ही अब मराठी प्रेम दिखा रहे हैं। उद्धव ठाकरे के भाषण से लगता है कि उनका म मराठी नहीं बल्कि महानगरपालिका है। चुनाव के समय अक्सर ऐसे विषय चर्चा में लाये जाते हैं। यह सब चुनाव के पहले की राजनीतिक नौटंकी मात्र है। जनता सबकुछ समझती है। महायुति सरकार मराठी की अस्मिता से कोई समझौता नहीं कर सकती है। केंद्र सरकार ने भी मराठी को अभिजात भाषा का दर्जा दिया है। मराठी भाषा व शिक्षा के लिए सरकार विविध योजनाएं चला रही है। मराठी को लेकर राजनीति करना उचित नहीं है। यह महाराष्ट्र के सम्मान व अस्मिता का विषय है। महाराष्ट्र का गौरव है कि यहां विविध राज्यों व भाषाओं को बोलने वाले नागरिकों को भी स्थान मिला है।


Created On :   5 July 2025 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story