फसल बीमा पाठशाला कार्यक्रम की शुरूआत आज से

Crop Insurance School program started from today
फसल बीमा पाठशाला कार्यक्रम की शुरूआत आज से
पन्ना फसल बीमा पाठशाला कार्यक्रम की शुरूआत आज से

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पन्ना जिले के कृषकों को खरीफ  2022 के बारे में जागरूक करने, योजना के आधारभूत प्रावधानए फसल बीमा का महत्व, योजना का लाभ लेने का तरीका, नामांकन, रिस्क कवर की जानकारी, शिकायतों का निराकरण इत्यादि के विषय में अवगत कराने के लिए 25 अप्रैल से 1 मई तक विकासखण्डवार फसल बीमा पाठशाला प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 25 अप्रैल को भिलसांय, कोनी, धरमपुरए झुमटा और रैगुवां में प्रशिक्षण होगा। इसी तरह 26 अप्रैल को गुखौर, सांटा, नयागांव, महेवा और झिरमिला, 27 अप्रैल को बडागांव, सुनवानीकलां, देवगांव, पिपरवाह और रैपुरा 28 अप्रैल को बमुरी, सिमरिया, सिंहपुर, श्यामरडांडा और अधराड 29 अप्रैल को इटवांकला, हीरापुर, गुमानगंज, बंधूर और रोहनिया, 30 अप्रैल को  कुंवरपुर, बिलाही, सथनिया और लुधगवां तथा 1 मई को तिलगुवां, पटोरी, भसूडा, सलेहा और सुगरहा में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण पाठशाला में फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा जरूरी जानकारी प्रदान की जाएगी। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा 25 अप्रैल से 1 मई 2022 तक किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी अभियान शुरू किया जा रहा है। जिसके तहत फसल बीमा पाठशाला आयोजित करने के निर्देश हैं। उप संचालक कृषि एण्पीण् सुमन ने किसानों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर फसल बीमा संबंधी जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाने की अपील की है।

Created On :   25 April 2022 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story