सीआरपीएफ के जवानों ने यूनिटी फॉर रन से राष्ट्रीय एकता का दिया संदेश

CRPF jawans gave message of national unity with Unity for Run
सीआरपीएफ के जवानों ने यूनिटी फॉर रन से राष्ट्रीय एकता का दिया संदेश
भंडारा सीआरपीएफ के जवानों ने यूनिटी फॉर रन से राष्ट्रीय एकता का दिया संदेश

डिजिटल डेस्क, भंडारा। 206 कोबरा बटालियन द्वारा भंडारा तहसील के तहत आनेवाले सी.आर.पी.एफ कैम्प चितापुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाते हुए कोबरा बटालियन के कमांडेंट सुनीत वारसने के आदेशानुसार राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें बटालियन के सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों को 206 कोबरा बटालियन के उप कमांडेंट इथापे पंडित किशनराव ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में हमारे देश की राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर 206 कोबरा बटालियन वाहिनी के द्वारा विविध कार्यक्रमों का अायोजन किया गया था। जिसमें चितापुर से आमगांव तक 5 कि.मी. तक यूनिटी दौड़ तथा मार्च पास्ट चितापुर से डव्वा गांव तक का आयोजन किया गया था। इस यूनिटी दौड़ का आयोजन देश की एकता में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान के बारे में सामूहिक रूप से जागरूकता फैलाने के लिए किया गया था। इस अवसर पर बटालियन के इथापे पंडित किशन राव, उप कमांडेंट विजेंद्र सिंह, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सुरेन्द्र पालाकुरी, सहायक कमांडेंट गणेश सिताराम वालुंज प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इसी तरह आयोजित कार्यक्रम में चितापुर, डव्वा और आमगांव के गांववासियों एवं बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

सरदार वल्लभभाई पटेल का किया अभिवादन

लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती तथा देश की पहली प्रधानमंत्री  इंदिरा गांधी की पुण्यतिथी के अवसर पर स्थानीय जिला परिषद हाईस्कूल तथा कनिष्ठ महाविघालय सानगड़ी में इन दोनों महापुरुषों की प्रतिमाओं को मल्यार्पण कर उनका अभिवादन किया गया। इस अवसर पर भंडारा जिला परिषद की पूर्व समाजकल्याण सभापति रेखा वासनिक, प्राचार्य एम.टी. धनगाये, प्रसिद्ध उघोजक चुन्नीलाल वासनिक, सामाजिक कार्यकर्ता नरेश बेलेकर, महेंद्र वैघ, जनार्दन डोंगरवार, गणेश झिंगरे, दीपक उपरीकर, वामन चुटे व कारूजी बारस्कर समेेत गांव के गणमान्य नागरिक, हाईस्कूल के शिक्षकवृंद प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

पुलिस नियंत्रण कक्ष में राष्ट्रीय एकता व संकल्प दिवस की ली शपथ

स्थानीय पुलिस नियंत्रण कक्ष में रविवार 31 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक अनिकेत भारती, पुलिस उपअधीक्षक (गृह) आर.वी. थोरात की उपस्थिति में सरदार वल्लभाई पटेल की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। सर्वप्रथम दोनों महापुरुषों की प्रतिमा को माल्यार्पण कर उनको नमन किया गया। जिसके बाद कार्यक्रम में सभी उपस्थितों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई। इस समय पुलिस निरीक्षक मानकर, पुलिस निरीक्षक सिडाम, पुलिस निरीक्षक पाटील, पुलिस निरीक्षक शिरभाते, पुलिस निरीक्षक कोरेटी, बारसे, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक हत्तीमारे, पुलिस निरीक्षक चौधरी, पुलिस उपनिरीक्षक सिंह व पुलिस नियंत्रण कक्ष के पुलिस कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Created On :   1 Nov 2021 12:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story