मुंबई पुलिस की एसआईटी ने की सैम डिसूजा से पूछताछ

Cruise Drugs Party Case - Mumbai Police SIT interrogates Sam DSouza
मुंबई पुलिस की एसआईटी ने की सैम डिसूजा से पूछताछ
क्रूज ड्रग्स पार्टी मामला मुंबई पुलिस की एसआईटी ने की सैम डिसूजा से पूछताछ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रूज ड्रग्स पार्टी के दौरान पकड़े जाने के बाद अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को छोड़ने के लिए पैसों के लेन देन के आरोपों की जांच कर रही मुंबई पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने सोमवार को सेनविल डिसूजा उर्फ सैम डिसूजा से पूछताछ की। एनसीबी के पंच प्रभाकर साइल ने दावा किया था कि उसने मामले के एक और पंच किरण गोसावी को सैम डिसूजा से फोन पर बात करते सुना था कि आर्यन को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपए में सौदा किया जाना है। बाद में 18 करोड़ रुपए पर रजामंदी होनी है जिसमें से 8 करोड़ रुपए एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे को दिए जाने हैं। गोसावी का यह भी दावा है कि डिसूजा ने ही शाहरुख की मैनेजर पूजा डडलानी और गोसावी के बीच डील कराई थी। डिसूजा दोपहर 12 बजकर 45 एसआईटी के दक्षिण मुंबई स्थित ऑफिस पहुंचा। इस दौरान उसके वकील पंकज जाधव भी साथ मौजूद थे। इसी तरह के आरोपों की जांच कर रही एनसीबी की विजिलेंस टीम भी इससे पहले डिसूजा का बयान दर्ज कर चुकी है। डिसूजा मीडिया से बातचीत में दावा कर चुका है कि गोसावी ने प्रभाकर साइल का मोबाइल नंबर समीर वानखेडे के नाम से सेव किया था और उसे इस बात का झांसा दे रहा था कि वह वानखेडे से बात कर रहा है। लेकिन बाद में उसे पता चला कि वह धोखेबाजी कर रहा है तो वह डील से पीछे हट गया और लिए गए 50 लाख रुपए वापस करा दिए। 

सिर्फ तीन मामलों की जांच करेगी एनसीबी की एसआईटी

विवाद के बाद मुंबई जोन के जिन छह मामलों की जांच के लिए एनसीबी दिल्ली की विशेष जांच टीम (एसआईटी) को सौंपी गई थी उनमें से तीन मामलों की जांच एसआईटी नहीं करेगी। एसआईटी अब सिर्फ आर्यन खान से जुड़े क्रूज ड्रग्स मामले, नवाब मलिक के दामाद समीर खान और अभिनेता अरमान कोहली से जुड़े ड्रग्स मामले की ही जांच करेगी। एनसीबी की एसआईटी ने मुंब्रा, जोगेश्वरी और नागपाड़ा इलाकों से ड्रग्स की बरामदगी के मामले की जांच न करने का फैसला किया गया है। एक अधिकारी के मुताबिक मामले में कोई जाना पहचाना व्यक्ति आरोपियों में शामिल न होने और इसके तार विदेश से न जुड़े होने के चलते यह फैसला लिया गया है। बता दें कि राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक के समीर वानखेडे पर ड्रग्स मामले में लोगों को फंसाकर जबरन वसूली के आरोपों के बाद एनसीबी ने मुंबई जोनल यूनिट के छह मामलों की जांच के लिए डीडीजी संजय सिंह की अगुआई में विशेष जांच टीम बनाई थी। लेकिन अब तथ्यों की पड़ताल के बाद विशेष जांच टीम ने सिर्फ तीन मामलों की जांच आगे बढ़ाने का फैसला किया है।  
 

Created On :   15 Nov 2021 3:26 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story