- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सांस्कृतिक मंत्री देशमुख टूरिंग...
सांस्कृतिक मंत्री देशमुख टूरिंग टॉकिज को GST से छूट दिलाने वित्त विभाग से करेंगे मांग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के सांस्कृतिक कार्य मंत्री अमित देशमुख ने कहा है कि टूरिंग टॉकिज को वस्तु व सेवा कर (जीएसटी ) से छूट दिलाने के लिए राज्य के वित्त विभाग के पास प्रयास किया जाएगा। बुधवार को मंत्रालय में टूरिंग टॉकिज की समस्याओं को लेकर बैठक हुई। बैठक में टूरिंग टॉकिज के मालिक मौजूद थे। देशमुख ने कहा कि सिनेमा को गांव-गांव तक पहुंचाने में टूरिंग टॉकिज का महत्वपूर्ण योगदान है।
मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के बाद टूरिंग टॉकिज मालिकों का बड़ा नुकसान हुआ है। इसलिए टूरिंग टॉकिज को जीएसटी में छूट दिलाने के लिए वित्त विभाग के पास प्रयास किया जाएगा। देशमुख ने कहा कि राज्य भर में 50 से अधिक टूरिंग टॉकिज हैं। इसमें 90 प्रतिशत मराठी और 10 प्रतिशत हिंदी सिनेमा प्रदर्शित होता है। टूरिंग टॉकिज के जरिए सिनेमा गांव-गांव पहुंचाने के साथ कम दर पर दर्शकों का मनोरंजन होता है। इसलिए इस क्षेत्र को मजबूत करने के साथ टूरिंग टॉकिज मालिकों को कौन से नई योजना लागू की जा सकती है।
इस संबंध में अधिकारी अध्ययन करें। देशमुख ने कहा कि मुंबई की फिल्म सिटी के माध्यम से शूटिंग के लिए लाइसेंस एकल खिड़की योजना के जरिए दिया जाता है। इसमें टूरिंग टॉकिज को समावेश करने के बारे में विचार किया जाए। देशमुख ने कहा कि टूरिंग टॉकिज मालिकों को पोर्टेबल मीटर और सरकार के माध्यम से पेंशन योजना शुरू करने के बारे में अध्ययन किया जाएगा।
Created On :   24 March 2021 8:57 PM IST