- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पुणे जमीन की खरीद से जुड़े कथित मनी...
पुणे जमीन की खरीद से जुड़े कथित मनी लांडरिंग मामले में बढ़ी खड़से के दामाद की हिरासत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने पुणे की जमीन की खरीद से जुड़े मनी लांडरिंग के कथित मामले में आरोपीराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खडसे केदमाद गिरीष चौधरी की ईडी हिरासत अवधि को 20 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। चौधरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लंबी पूछताछ के बाद 6 जुलाई 2021 को गिरफ्तार किया था। सोमवार को चौधरी की हिरासत अवधि खत्म होरही थी। इसलिए उन्हें ईडी की ओर से मुंबई कीविशेष अदालत में पेश किया गया।
ईडी की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता सुनील गोंसल्विस ने कहा कि अब तक की जांच में सामने आया है कि जमीन की खरीद से जुड़ा लेन-देन नकदमें हुआ है। उन्होंने कहा कि हम आरोपी से सेल कंपनी के मुद्दे को लेकर पूछताछ करना चाहते हैं। इसलिए आरोपी की एक दिन की हिरासत ईडी को दी जाए। आरोपी के वकील मोहन टकावाडे ने ईडी की मांग का विरोध किया। उन्होंने कहा कि मेरे मुवक्किल ने मामले से जुड़े सारे दस्तावेज दे दिए हैं। वे यूके के नागरिक हैं। ईडी को उनसे पूछताछ का पर्याप्त समय मिल चुका है। इसलिए अब मेरे मुवक्किल की और हिरासत में भेजने की जरुरत नहीं है। न्यायाधीश एसएच गवलानी ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद कहा कि ईडी को लेकर आरोपी की कोई शिकायत नहीं है। इसलिए हम पूछताछ के लिए ईडी के एक दिन की हिरासत से जुड़े आग्रह को स्वीकार करते हैं।
Created On :   19 July 2021 9:20 PM IST