- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एटीएम मशीन की बिजली काटी- बैंक को...
एटीएम मशीन की बिजली काटी- बैंक को लगाया चार लाख रुपए का चूना
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में एक ठग ने बड़ी चालाकी से बैंक को चार लाख रुपए से ज्यादा का चूना लगा दिया। झांसा देने के लिए आरोपी ने अनोखी तरकीब अपनाई उसने 14 डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 37 बार पैसे निकाले लेकिन बैंक को इसकी जानकारी नहीं हुई। दरअसल आरोपी पैसे निकलते ही एटीएम मशीन की बिजली काट देता था जिससे खाते से पैसे निकाले जाने की सूचना बैंक तक पहुंचती ही नहीं थी। मामले में शिकायत के आधार पर वरली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ ठगी के आरोप में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। ठगी के लिए जिन दो एटीएम मशीनों का इस्तेमाल किया गया है वे वरली के बीडीडी चॉल में स्थित हैं। बैंक ने एटीएम लगाने और उसके रखरखाव का जिम्मा दूसरी कंपनी को दे रखा है। बैंक ने हिसाब किताब के दौरान पाया कि 11, 12 और 13 अक्टूबर को पैसे निकालने की जो सूचना दर्ज की गई है वह कम हैं जबकि एटीएम से ज्यादा पैसे निकले हैं। एक एटीएम में 3 लाख 27 हजार जबकि दूसरे एटीएम में 79 हजार रुपए कम थे। 17 और 18 अक्टूबर को जांच के दौरान यह खुलासा हुआ। इसके बाद एटीएम मशीनों में दर्ज जानकारी की जांच की गई तो गड़बड़ी का खुलासा हुआ। पता चला कि एक मशीन से 11 डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर 33 बार में 3 लाख 28 हजार रुपए निकाले गए जबकि दूसरी मशीन से 3 डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 79 हजार रुपए निकाले गए। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी बड़ी चालाकी से पैसे निकालने की प्रक्रिया पूरी होते ही एटीएम की बिजली बंद कर देता था जिसके यह जानकारी बैंक तक नहीं पहुंच पाती थी और खाते में वह रकम जमा दिखती थी। पुलिस ने आईपीसी और आईटी कानून की संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Created On :   7 Dec 2022 10:37 PM IST