घरकुल के अनुदान की राशि को लेकर किया डफली बजाओ आंदोलन

Dafli Bajao movement for the amount of Gharkuls grant
घरकुल के अनुदान की राशि को लेकर किया डफली बजाओ आंदोलन
निधि न मिलने से परेशान घरकुल के अनुदान की राशि को लेकर किया डफली बजाओ आंदोलन

डिजिटल डेस्क, भंडारा। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को घरकुल निर्माण कार्य के लिए दी जाने वाली अनुदान की 2 लाख रूपयों की 50 हजार की राशि नहीं मिलने के कारण लाभार्थियों को विविध प्रकार की आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है। उपरोक्त् समस्या का शीघ्र निराकरण किए जाने की मांग को लेकर प्रहार जनशक्ती पक्ष द्वारा लाखांदुर नगर पंचायत के सामने डफरी बजाओ आंदोलन किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को लाखांदुर नगर पंचायत द्वारा घरकुल मंजूर किए गए है। लाखांदुर नगर पंचायत द्वारा घरकुल के लाभार्थियों को निर्माण कार्य का प्रमाण पत्र देकर निर्माण कार्य की शुरूआत किए जाने के लिए कहा गया। जिसके अनुसार घरकुल के लाभार्थियों ने घरकुल का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया। इसी उम्मीद के साथ की आज तो नही कल अनुदान की 2 लाख 50 हजार रूपय की राशि प्राप्त होगी। परंतु लाभार्थियों को अनुदान की राशि नही मिली। जिसके उपरांत भी घरकुल के लाभार्थियों ने अपने पास के आभुषण को गिरीवी रखकर घरकुल का निर्माण कार्य पूर्ण किया। इस प्रकार की परिस्थिति में घरकुल के लाभार्थियों की आर्थिक स्थिति अत्यंत बिकट हो गई है। लाभार्थियों को अनुदान की राशि दिए जाने की मांग को लेकर प्रहार जनशक्ती संगठना द्वारा लाखांदुर नगर पंचायत  को ज्ञापन सौपकर समस्या का निराकरण न किए जाने पर लाखांदुर नगर पंचायत के समक्ष डफली बजाओं आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी गई थी। जिसके तहत गुरूवार 28 अक्टूबर को प्रहार जनशक्ती पक्ष द्वारा लाखांदुर नगर पंचायत के समक्ष आंदोलन किया गया। खबर लिखे जाने तक आंदोलनकारी नगरपंचायत के सामने बैठे थे। रात्रि में भी आंदोलन शुरू रखते हुए महिला आंदोलनकारी भोजन बनाते हुए नजर आयी। 

Created On :   29 Oct 2021 8:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story