- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- डागा अस्पताल में बढ़े पलंग, 500...
डागा अस्पताल में बढ़े पलंग, 500 बिस्तर का होगा अस्पताल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में स्वास्थ्य विभाग का एकमात्र अस्पताल डागा स्मृति शासकीय स्त्री अस्पताल, नागपुर लगातार बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर को ध्यान में रखते हुए पलंग संख्या बढ़ा दी गई है। विशेष बात यह है कि पूर्व में वहां की पलंग संख्या 365 थी, जिसको बढ़ाकर अब 500 कर दिया गया है। ध्यान देने वाली बात है कि शहर में दो मेडिकल कॉलेज, मनपा के अस्पताल के अलावा सैकड़ों प्राइवेट हॉस्पिटल हैं। इसके बाद भी डागा अस्पताल में हर साल करीब 12 से 15000 प्रसव करवाए जाते हैं।
डागा अस्पताल को राज्य सरकार ने 365 से 500 पलंग का विस्तार करने की मंजूरी करीब 2 साल पहले दे दी थी। व्यवस्थाओं को पूरा करने के लिए लोकलेखा समिति ने अस्पताल का निरीक्षण किया और विभिन्न खामियों को पूरा करने की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद द्वितीय वर्ग के 18 मेडिकल ऑफिसारों की नियुक्ति की गई, जिससे अब कुल संख्या 38 हो गई है जबकि पूर्व में यह संख्या सिर्फ 20 थी। वहीं अभी प्रथम वर्ग में 7 पद खाली पड़े हुए हैं, जिसमें प्रसूति रोग विभाग के 4, सामान्य फिजिशियन का 1, एनेस्थिसिया का 1, रेडियोलॉजिस्ट का एक पद खाली है।
100 पलंग की बिल्डिंग का चल रहा काम
डागा अस्पताल में 100 पलंग की सुविधा वाली एक बिल्डिंग बनाई जा रही है, जो 4 मंजिल इमारत होगी। इसमें मेटरनल चाइल्ड हेल्थ सेंटर होगा। इतना ही नहीं इसमें वॉर्ड के अलावा बाल रोग विभाग का बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) भी रहेगा।
Created On :   18 Feb 2020 9:19 PM IST