- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- दैनिक भास्कर कृषि मेला अंबानगरी के...
दैनिक भास्कर कृषि मेला अंबानगरी के लिए बना मिसाल

डिजिटल डेस्क, अमरावती। दैनिक भास्कर की ओर से आयोजित भास्कर कृषि मेला अंबानगरी में नई मिसाल बन रहा है। किसानों से लेकर हर वर्ग के लिए यह मेला बेहद उपयोगी साबित हो रहा है। मेले में जहां क्षेत्र के किसानों को नई तकनीक की जानकारी मिल रही है वहीं नन्हीं प्रतिभाओं काे भी मंच मिल रहा है। समाजोत्थान के लिए भी भास्कर का यह उपक्रम एक कड़ी बना है।
कृषि मेले में आयोजित नृत्य स्पर्धा व किड्स फैशन शो में बच्चों ने अपने हुनर को मंच पर प्रस्तुत कर उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। गार्गी ठाकरे ने निंबोड़ा, सौरवी ने झूमका गिरा रे जैसे नृत्य प्रस्तुत कर संगीत की ताल पर बच्चों ने जमकर जलवे बिखेरे। साथ ही एक से बढ़कर एक नए ड्रेसिंग स्टाइल में किड्स फैशन शो में बच्चों ने चार चांद लगा दिए। दैनिक भास्कर समूह द्वारा भास्कर मेले में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग व महिलाओं के लिए विभिन्न विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
स्वास्थ्य जांच शिविर
भास्कर कृषि मेले के दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में डा. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कालेज के चिकित्सकों की टीम ने हिस्सा लिया। यह टीम मेले में आने वाले लोगों को मार्गदर्शन करने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों को दूर करने के लिए सलाह और उपचार किया। इस शिविर में शहरवासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। इस जांच शिविर में डा. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कालेज के डा. धुमाले, डा. ए.आर. दाते, डा. तृप्ति दंदेवाल, डा. शुभम सपकाल, डा. पूजा पलस्कर, डा. सागर चौधरी, डा. विरुपक्षा काचेवार, डा. निनाद चौधरी, डा. स्वप्निल पाटील ने योगदान दिया।
ड्राइंग स्पर्धा में दिया स्वच्छता का संदेश
इस अवसर पर चित्रकला स्पर्धा का आयोजन भी किया गया। चित्रकला स्पर्धा के लिए चार समूह बनाए गए।"क्लीन अमरावती" विषय पर आयोजित चित्रकला स्पर्धा में चारों समूह के छात्रों ने चित्रों के जरिए स्वच्छता का संदेश दिया। दैनिक भास्कर के इस बेहतरीन उपक्रम को कैमलिन की ओर से भी सहयोग मिला। जिन्होंने बच्चों को कलर्स बाक्स उपलब्ध करवाए। वहीं "मनभरी" की ओर से बच्चों को स्नैक्स का वितरण किया गया। वहीं ड्राइंग शिट्स पार्षद अजय सारस्कर की ओर से उपलब्ध करवायी गयी। इस अवसर पर बतौर अतिथि और जज के रूप में विनोद इंगोले, गणेश भुतड़ा, अभय गादे, अनिल लांडे, संजय श्रीखंडे, एजाज शेख, सुभाष पाटील, चंदन राठोड, कुणाल राजनेकर, शक्ति वानखड़े, वैभव काले, तेजस काले, सचिन चोपड़े, प्रवीण उभालकर, गणेश वनवे, रामेश्वर उमक उपस्थित थे।




Created On :   29 Jan 2018 3:59 PM IST