दैनिक भास्कर स्वच्छ गली सम्मान शहर को देगा साफ रखने की प्रेरणा

Dainik Bhaskar Clean Street Honor will inspire the city to keep clean
दैनिक भास्कर स्वच्छ गली सम्मान शहर को देगा साफ रखने की प्रेरणा
दैनिक भास्कर स्वच्छ गली सम्मान शहर को देगा साफ रखने की प्रेरणा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दैनिक भास्कर नागपुर, शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए ‘दैनिक भास्कर स्वच्छ गली सम्मान’ शुरू कर रहा है। यह सम्मान ऐसी गली के लिए दिया जाएगा, जिसे वहां के निवासियों ने अपने विशेष प्रयासों से साफ रखा हो। यह साप्ताहिक सम्मान है। दैनिक भास्कर की इस पहल की शहरवासियों ने प्रशंसा की है और कहा है कि इस तरह के प्रयास शहर को साफ रखने की प्रेरणा देंगे। हर कोई साफ गली तो चाहता है, मगर इसके लिए पहल करने के लिए कम ही आगे आते हैं। लोग जिस गंभीरता से अपने घर को साफ रखते हैं, अगर उसी गंभीरता से गलियों को साफ रखें तो नागपुर भी सफाई के मामले में परचम लहराएगा। भास्कर के इस खास पहल के लिए विशेष प्रतिक्रियाएं भी आई हैं।

दैनिक भास्कर की यह मुहिम स्वच्छता व सामाजिक जनजागृति के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। शहर को साफ रखने की जिम्मेदारी मनपा के साथ-साथ हर शहरवासी की भी है। हर शख्स को अपने कर्तव्यों को लेकर जागरूक होना होगा। भास्कर की यह मुहिम से लोग प्रेरित होंगे।नंदाताई जिचकार पूर्व महापौर 

भास्कर अपने आप में ब्रांड है। अगर वह स्वच्छता मुहिम से जुड़ता है तो यह प्रशंसनीय है। स्वच्छ गली सम्मान से जिन लोगों को कोई नहीं पहचानता था,  उन्हें नई पहचान मिलेगी। मनपा इस दिशा में अभी तक अकेले काम कर रही थी। अब उसका भी दायरा बढ़ेगा। 
कौस्तुभ चटर्जी, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, मनपा 

बीमारियों को बढ़ाने का कारण गंदगी ही है। पानी, पर्यावरण स्वच्छ होगा तो लोग स्वस्थ रहेंगे। भास्कर की यह मुहिम इस दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। जब प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, महापौर स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए झाड़ू लगा सकते हैं, तो सामान्य नागरिक क्यों नहीं?
डॉ. उदय बोधनकर, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, मनपा 

Created On :   3 March 2020 11:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story