- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Dainik Bhaskar launches campaign to aware the voters for voting
दैनिक भास्कर हिंदी: दैनिक भास्कर ने मतदान करने चलाया अभियान, नाट्य मंचन से जनजागरण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान एक महत्वपूर्ण अधिकार है। पांच साल में एक बार मिलने वाले इस अवसर का उपयोग करना चाहिए। अपने वोट का महत्व जरूर समझें और साथ ही अपने आस-पास में रहने वाले लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करें। आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है। मतदान करना हमारा अधिकार है और कर्तव्य भी। ‘दैनिक भास्कर’ के ‘मेरा वोट, मेरा अधिकार’ जागरूकता अभियान में हिस्लॉप माता मंदिर सेमिनरी हिल्स मानवसेवा नगर में पथनाट्य के माध्यम से मतदान का महत्व समझाया गया। जागरूकता अभियान में बताया गया कि, सभी मतदाताओं को चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशियों की जानकारी का पूरा अधिकार है। कोई भी व्यक्ति प्रत्याशियों के चुनाव घोषणा-पत्र की जानकारी, उनका वित्तीय लेखा-जोखा और आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में जान सकता है।
फैंसी ड्रेस ने किया ध्यानाकर्षण
जागरूकता अभियान के साथ क्षेत्रवासियों के मनोरंजन के लिए फैंसी ड्रेस का भी आयोजन किया गया, जिसमें किड्स और लेडीज ने भाग लिया। किड्स फैंसी ड्रेस में फर्स्ट पूनम मिश्रा, सेकंड निखिल आले, थर्ड आदित्य गुप्ता रहे। साथ ही लेडीज फैशन-शो में फर्स्ट श्वेता जाधव, सेकंड सबा खान और थर्ड ज्योति उपासे रहीं। पथनाट्य भाग्यश्री फिल्म एंड ड्रामा एकेडमी की संजीवनी चौधरी द्वारा लिखित है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय भोंसले, पापा बैरागी, रंगलाल प्रजापति, अभिजीत झा, राकेश बैरागी, शोभना पाटील का योगदान रहा।
प्रतिनिधि चुनने का अधिकार
‘दैनिक भास्कर’ द्वारा ‘मेरा वोट, मेरा अधिकार’ जागरूकता अभियान के माध्यम से शहर के विभिन्न स्थानों पर मतदान के प्रति जागरूकता लायी जा रही है। ‘दैनिक भास्कर’ के इस इनिशियेटिव को एप्रीशियेट करती हूं। साथ ही सभी मतदाताओं से मेरा यही कहना है कि, प्रतिनिधि चुनने का अधिकार हमें दिया गया है, इसलिए मतदान कर अच्छा प्रतिनिधि चुनना है, जो हमारे शहर, देश का विकास करे।
- उज्मा फिरदौस, निर्णायक
मतदान करना बहुत जरूरी
मतदान करना बहुत जरूरी है, अगर हमारे पास कोई अधिकार है, तो उसका उपयोग करना चाहिए। मतदान करने से अपनी मनपसंद सरकार चुन सकते हैं। मतदान करने के साथ दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
- सुमन मिश्रा, निर्णायक
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: विखेपाटील पर कांग्रेस को अब भी भरोसा, स्टार प्रचारकों की सूची में किया शामिल, अजरूद्दीन- नगमा और शायर भी मांगेंगे वोट
दैनिक भास्कर हिंदी: सूरतगढ़ में बोले राहुल, 'दो हिन्दुस्तान बनाने की कोशिश कर रहे पीएम'
दैनिक भास्कर हिंदी: स्टार प्रचारकों की सूची से जोशी बाहर, पुराने दिग्गजों पर निर्भर एनसीपी, महाराष्ट्र में भी मायवती ने भतीजे को बनाया स्टार प्रचारक
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रियंका ने कहा- चौकीदार अमीरों की ड्यूटी करते हैं, योगी ने किया पलटवार
दैनिक भास्कर हिंदी: दैनिक भास्कर का ‘मेरा वोट, मेरा अधिकार’, पथनाट्य से जनजागरण