केले की फसल को हुए नुकसान को फसल बीमा योजना में शामिल कराया जाए

Damage caused to the banana crop should be included in the crop insurance scheme
केले की फसल को हुए नुकसान को फसल बीमा योजना में शामिल कराया जाए
मांग केले की फसल को हुए नुकसान को फसल बीमा योजना में शामिल कराया जाए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रावेर से भाजपा सांसद रक्षा खडसे ने अपने संसदीय क्षेत्र जलगांव जिले में प्राकृतिक आपदाओं के चलते केले की फसल को हुए नुकसान का फसल उत्पादकों को पर्याप्त मुआवजा दिए जाने और इसे फसल बीमा योजना में शामिल किए जाने की मांग उठाई। सांसद खडसे ने सदन में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि इस व र्ष करीब एक लाख हेक्टेयर से भी ज्यादा सिंचाई क्षेत्र में केले की फसल की जा रही है। जलवायु परिव र्तन से उत्पन्न हुए प्राकृतिक आपदाओं तथा प्रतिकूल मौसम से केले की फसल पर अनेक रोगों का प्रभाव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि केले की फसल पर करपा, कुकम्बर मोजेक वायरस और चिंलिग इन्जुरी (चरका) जैसे रोग का फैलाव बढ़ने से केले की फसल खराब हो रही है।

चिंतनीय बात यह है कि फसल बीमा योजना के तहत इन रोगों से प्रभावित केले की फसल को होने वाले नुकसान के लिए कोई प्रावधान बीमा कंपनियों ने नहीं किया है। पिछले दो वर्षों में केले की खेती करने वाले कई किसानों को इससे भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे इन किसानों को फिर से केले की खेती करना और अपने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हुआ है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि केले की फसल पर प्राकृतिक आपदाओं तथा उपरोक्त रोगों के प्रभाव से होने वाले नुकसान को फसल बीमा योजना में शामिल करने के साथ केला उत्पादक किसानों को बीमा कंपनियों से ज्यादा से ज्यादा राशि नुकसान भरपाई के तौर पर उपलब्ध कराई जाए
 

Created On :   7 Dec 2022 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story