बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण खेतों का नुकसान

Damage to fields due to unseasonal rain and hailstorm
बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण खेतों का नुकसान
वाशिम बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण खेतों का नुकसान

डिजिटल डेस्क, वाशिम. शुक्रवार व शनिवार को जिले में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण खेतों में फसलों को हुए नुकसान के तत्काल पंचनामें करने के निर्देश जिले के पालकमंत्री ने जिला प्रशासन को दिए है । पालकमंत्री ने जिलाधिकारी षण्मुगराजन एस. से भ्रमणध्वनी पर चर्चा करते हुए बेमासैसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी हासिल की । कोई भी नुकसानग्रस्त किसान सहायता से वंचित न रहे, इस हेतु नुकसान के सतर्कतापूर्वक पंचनामे करने, नुकसान की रिपोर्ट पंचनामे तत्काल पूर्ण कर शासन की ओर भेजने की बात भी उन्होंने जिलाधिकारी षण्मुगराजन एस. से कही, जिससे नुकसानग्रस्त किसानों को शासन की ओर से नुकसान भरपाई दी जाएंगी । पालकमंत्री को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी षण्मुगराजन ने बताया कि सभी तहसीलदारों को नुकसान के पंचनामे तत्काल करने के निर्देश दिए गए है । जिले में शुक्रवार से बेमौसम बारिश के साथही आंधी-तुफान भी शुरु है । मालेगाव तहसील के कुछ क्षेत्रों मंे ओलावृष्टि भी हुई है । सभी तहसीलदारों को ओलावृष्टि व बेमौसम बारिश ने बाधित क्षेत्र को स्वयं भेंट देने के निर्देश दिए गए है । बाधित क्षेत्र के मंडल अधिकारी, पटवारी, कृषि सहायक की मदद से तत्काल पंचनामे और सर्वेक्षण कर फसल नुकसान की रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत करने के निर्देश दिए जाने की बात भी जिलाधिकारी षण्मुगराजन ने पालकमंत्री से कही । नुकसान की रिपोर्ट प्राप्त होते ही नुकसान भरपाई मिलने हेतु शासन को शीघ्रही रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने की जानकारी भी जिलाधिकारी ने चर्चा के दौरान पालकमंत्री को दी ।


 

Created On :   20 March 2023 1:45 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story