अग्रिम जमानत के लिए दरेकर ने दाखिल की याचिका, सत्र न्यायालय से नहीं मिली थी राहत

Darekar filed a petition for anticipatory bail
अग्रिम जमानत के लिए दरेकर ने दाखिल की याचिका, सत्र न्यायालय से नहीं मिली थी राहत
हाईकोर्ट अग्रिम जमानत के लिए दरेकर ने दाखिल की याचिका, सत्र न्यायालय से नहीं मिली थी राहत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने अग्रिम जमानत की मांग को लेकर अब बांबे हाईकोर्ट में आवेदन दायर किया है। इससे पहले 25 मार्च 2022 को मुंबई सत्र न्यायालय ने दरेकर के अग्रिम जमानत आवेदन को खारिज कर दिया था किंतु उन्हें गिरफ्तारी से मिली राहत को 29 मार्च तक बरकरार रखा है। ताकि वे निचली अदालत के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील कर सके। इसके मद्देनजर दरेकर ने अब अधिवक्ता अखिलेश चौबे के माध्यम से हाईकोर्ट में जमानत के लिए आवेदन किया है। चौबे ने बताया कि मंगलवार को न्यायमूर्ति अनूजा प्रभुदेसाई के सामने भाजपा नेता दरेकर के आवेदन पर सुनवाई होगी। 

दरेकर पर मजदूर श्रेणी से फर्जी तरीके से को-आपरेटिव बैंक का चुनाव लड़ने का आरोप है। पिछले दिनों एमआरए मार्ग पुलिस ने इस मामले को लेकर दरेकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामले में गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए दरेकर ने पहले  सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत आवेदन दायर किया था। किंतु सत्र न्यायालय ने इसे खारिज कर दिया था। आम आदमी पार्टी के नेता धनंजय शिंदे ने इस मामले को लेकर खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी। शिकायत में शिंदे ने दावा किया था कि दरेकर मजदूर नहीं है फिर भी उन्होंने इस श्रेणी से मुंबई डिस्ट्रीक सेट्रल को-आपरेटिव बैंक का चुनाव लड़ा था। दरेकर कई वर्षों तक इस बैंक के अध्यक्ष रहे हैं। 

Created On :   28 March 2022 9:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story